Hindu Raksha Dal: गाजियाबाद में 'हिंदू रक्षा दल' ने बांटी तलवारें, जानिए क्या है पूरा मामला?

गाजियाबाद में हिंदू संगठन ने बांटी तलवारें
Hindu Raksha Dal: हिंदू रक्षा दल नामक संगठन ने सोमवार को गाजियाबाद में हिंदू समुदाय के लोगों को आत्मरक्षा के नाम पर तलवारें और फरसे बांटे हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में स्थित उनके कार्यालय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। जिन्होंने जोर-शोर से धार्मिक नारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान दूसरे समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां भी की गईं। संगठन का कहना है कि यह सब हिंदुओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए किया जा रहा है।
संगठन के पदाधिकारी ने की यह मांग
संगठन के एक प्रमुख पदाधिकारी अमित प्रजापति ने कार्यक्रम में स्पष्ट कहा कि ये हथियार हिंदुओं को उनकी रक्षा के लिए बांटे जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि हर व्यक्ति अपने घर में शस्त्र रखे। उन्हें चलाना सीखे और खुद को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाए। प्रजापति ने अपने भाषण में कहा कि यदि कभी “पागल कुत्तों,जाहिलों या जिहादियों का झुंड” हमला करे या बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाए, तो व्यक्ति को सबसे पहले खुद पर भरोसा करना चाहिए। उनका तर्क था कि सरकार या कोई संगठन मदद पहुंचाने में देरी कर सकता है। इसलिए पहले खुद की रक्षा जरूरी है। साथ ही उन्होंने सरकार से औपचारिक निवेदन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संगठन को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने की अनुमति प्रदान की जाए। ताकि समाज को और अधिक जागरूक तथा ताकतवर बनाया जा सके।
दिल्ली में भी हुआ था ऐसा ही आयोजन
इसी तरह का शस्त्र वितरण कार्यक्रम संगठन ने रविवार को दिल्ली के नंद नगरी क्षेत्र में अपने कार्यालय पर आयोजित किया था। यहां भी हिंदुओं को तलवारें बांटी गईं। दोनों जगहों पर आयोजन कार्यालय परिसर में ही हुए। लेकिन गाजियाबाद के कार्यक्रम में सड़क पर भीड़ और नारे लगने की वजह से यह ज्यादा चर्चा में आ गया। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि खुले तौर पर इस तरह के हथियार वितरण और तलवारबाजी का प्रदर्शन कैसे हो सका? क्या इसके लिए किसी तरह की अनुमति ली गई थी? कानून के अनुसार, इस तरह के हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन और वितरण गैरकानूनी माना जाता है। हालांकि संगठन इस कदम को पूरी तरह से आत्मरक्षा की तैयारी बता रहा है।
