Software Engineer: गाजियाबाद में 31वीं मंजिल से गिरने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, दोहरे एंगल में उलझी पुलिस

गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ghaziabad Software Engineer Case: गाजियाबाद की एक सोसायटी में 31वीं मंजिल से गिरने से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक प्रॉपर्टी डीलर और अपने दोस्त के साथ फ्लैट देखने आया था, उसी दौरान यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हालांकि हादसे के बाद पुलिस दोहरे एंगल में उलझ गई है, क्योंकि पुलिस हादसा और साजिश के तहत की गई हत्या को लेकर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वैभव खंड में साया गोल्ड सोसायटी का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान वैशाली के रहने वाले 27 साल के सत्यम त्रिपाठी के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि रविवार रात को सत्यम अपने दोस्त कार्तिक और प्रॉपर्टी डीलर के साथ फ्लैट देखने आया हुआ था।
CCTV फुटेज खंगाले जाएंगे
पुलिस का कहना है कि करीब 50 मिनट तक तीनों सोसायटी में रहे। जिसके बाद अचानक से 31वीं मंजिल से सत्यम नीचे गिर गए। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सत्मय को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां गंभीर चोटें आने के कारण सत्यम की मौत हो गई। इंदिरापुरम के ACP अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि 31वीं मंजिल और कॉमन एरिया में लगे CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। ताकि पूरे मामले का पता लगाया जा सके। पुलिस पूरे मामले में हादसे या हत्या दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
