Ghaziabad Police: गाजियाबाद में एक महीने तक धारा 163 लागू, रैली-धरना और जुलूस पर लगी रोक

Section 163 of the BNSS will remain in effect in Ghaziabad for one month
X

गाजियाबाद में एक महीनें तक लागू रहेगी बीएनएसएस की धारा 163

गाजियाबाद में एक महीने के लिए बीएनएसएस की धारा 163 को लागू कर दिया गया है। इसके लागू होने के बाद शहर में किसी भी तरह की रैली धरना प्रदर्शन और जुलूस पर रोक लग गई है।

Ghaziabad Police: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू कर दी गई है। यह निषेधाज्ञा 14 जनवरी 2026 से शुरू होकर 16 फरवरी 2026 की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगी। यानी पूरे एक महीने तक यह आदेश लागू रहेगा।

क्यों लगाई गई यह धारा?

गाजियाबाद राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है इसलिए यहां आने वाले समय में कई बड़े धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय आयोजन होने वाले हैं। इनमें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), गुरु रविदास जयंती, महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, महाशिवरात्रि जैसे महत्वपूर्ण पर्व शामिल हैं। इसके अलावा संभावित राजनीतिक धरना-प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने यह सख्त कदम उठाया है। प्रशासन का मकसद किसी भी तरह की अव्यवस्था, तनाव या असामाजिक गतिविधियों को रोकना है ताकि सभी आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो सकें।

किन-किन गतिविधियों पर लगी रोक?

  • सार्वजनिक स्थानों पर पांच या उससे अधिक लोगों का एकत्र होना बिना अनुमति के मना है।
  • बिना पूर्व अनुमति के कोई रैली, जुलूस, धरना, प्रदर्शन या सभा नहीं निकाली जा सकेगी।
  • भड़काऊ, आपत्तिजनक या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री का सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से प्रसार पूरी तरह प्रतिबंधित है।
  • ड्रोन से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी बिना अनुमति के नहीं की जा सकेगी, खासकर सरकारी दफ्तरों के एक किलोमीटर दायरे में ड्रोन उड़ाना पूरी तरह बंद है।
  • हथियार, लाठी-डंडा या विस्फोटक सामग्री लेकर चलना भी मना है।

पुलिस की सख्त चेतावनी

गाजियाबाद पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक प्रियदर्शी ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और शांति बनाए रखने में सहयोग दें। यह कदम त्योहारों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, जिससे जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story