Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में स्क्रैप कारोबारी की सिर कुचलकर हत्या, गोदाम में मिला शव

गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में कबाड़ कारोबारी की हत्या।
Ghaziabad Crime: दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद के लोनी के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के स्क्रैप कारोबारी की हत्या कर दी गई। मंगलवार को किसी नुकीली ठोस चीज से सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई थी। गोदाम के कमरे से युवक का शव बरामद किया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 55 वर्षीय रहमान ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के इलायचीपुर इलाके में एक किराए के कमरे में रहते थे। पास में ही नंद वाटिका मैरिज होम के सामने कबाड़ का गोदाम है। इसी गोदाम में रहमान की लाश मिली थी। रहमान के बहनोई यामीन ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी कि रहमान की हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि वो बुधवार सुबह 6 बजे कबाड़ खरीदने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान रहमान के गोदाम का गेट बंद देखा। हमेशा इस समय तक उनके गोदाम का गेट खुल जाता है। उन्होंने किसी तरह रहमान के गोदाम का गेट खोला, तो अंदर रहमान लहुलुहान अवस्था में पड़े थे। उनके सिर पर वार किया गया था, जिसके कारण उनके सिर से खून निकल रहा था।
वहीं मौके पर पहुंचे डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मृतक की जेब से पैसे मिले हैं। इससे साफ है कि लूटपाट के लिए ये हत्या नहीं की गई है। वहीं इस बारे में एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि नुकीली वस्तु से सिर पर हमला किया गया था। इसके बाद सिर को भारी वस्तु से कुचला गया था। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के बारे में पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। इसके लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही इस मामले में पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
मृतक के परिजनों ने इस बारे में बताया कि मंगलवार रात करीब आठ बजे घर से खाना खाकर गोदाम में सोने के लिए कह कर गए थे। रात में अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर पर नुकीली चीज से वार कर उनकी हत्या कर दी। बुधवार सुबह गोदाम के अंदर चारपाई पर उनका शव पड़ा मिला।
