गाजियाबाद क्राइम: विदेश में नौकरी लगवाने का दिया झांसा, हड़प लिए 4.6 लाख रुपये

विदेश में नौकरी के नाम पर स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी से 4.6 लाख ठगे।
Ghaziabad Cyber Crime: गाजियाबाद में ठगों ने सिंगापुर में नौकरी करने के नाम पर एक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी से करीब साढ़े चार लाख रुपए की ठगी की। पीड़ित अधिकारी ने बताया कि जालसाजों ने उन्हे सिंगापुर के एक शिक्षण संस्थान के दस्तावेज भेजे। पीड़ित ने जब उन्हें चेक किया तो पता चला कि ये फर्जी दस्तावेज हैं। इसके बाद पीड़ित ने कविनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मुताबिक, पीड़ित ने शिकायत में बताया कि विवेक जन पुरी होली है। वे गोविंदपुरम-जी ब्लॉक के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे ट्रिनिटी चर्च स्कूल में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को उनके पास एक ई-मेल आया। इस मेल में Global Indian International School, Singapore में फोटोग्राफी टीचर के लिए आवेदन मांगा गया था। पीड़ित ने बताया कि दस्तावेज भेजने से पहले ही ठगों ने उनसे 4.61 रुपए ट्रांसफर करवा लिए थे।
स्कूल में आवेद करने के बाद खुले गहरे राज
उन्होंने आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 अगस्त को आवेदन कर दिया। इसके बाद 12 अगस्त को उनके पास एक दूतावास, रोजगार और छात्रवृति पत्र भेजे गए। पीड़ित ने बताया कि इन दस्तावेजों के अुनसार उनकी नियुक्ति 18 सितंबर 2025 को दूतावास के माध्यम से की जाएगी। बाद में उन्होंने दूतावास से संपर्क किया तो पता चला कि ये सब फर्जी दस्तावेज हैं। बाद में जांच की तो पता चला कि आरोपियों ने स्कूल की वेबसाइट को हैक कर रखा था।
क्या कहा ACP ने
जालसाजों का खुलासा होने पर पीड़ित ने कविनगर थाने में इनके खिलाफ केस दर्ज करवाया। साथ ही पीड़ित ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, ACP सूर्यबली मौर्य कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
