Ghaziabad Crime News: 10 साल छोटे प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, मर्डर से पहले पोर्ट कराया सिम

गाजियाबाद पुलिस ने हत्यारोपी किशनपाल को किया गिरफ्तार।
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में रहने वाली एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की है। 18 जून 2025 को महिला का शव उसके कमरे में मिला था। पुलिसा का कहना है कि मृतका सोनिया और आरोपी किशन पाल दो साल पहले इंस्टाग्राम पर मिले थे। दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों प्रेम प्रसंग में पड़ गए। आरोपी किशन पाल उम्र में महिला से 10 साल छोटा है।
जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम सोनिया था और उसकी उम्र 33 वर्ष थी। मृतका मूलरूप से मध्य प्रदेश के छतरपुर गांव की रहने वाली थी। वो अपने पति कमलेश और अपने दो बच्चों के साथ गाजियाबाद के श्याम पार्क मेन में एक किराए के घर में रहती थी। 10 जून को सोनिया का पति कमलेश गुजरात चला गया था। 18 जून को पड़ोसियों ने सूचना दी कि सोनिया कमरे में मृत पड़ी मिली है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शव का पोस्टमार्टम कराया। पता चला कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। पुलिस ने सोनिया की कॉल डिटेल रिकोर्ट खंगाला, तो उसमें फर्रुखाबाद निवासी किशन पाल का नंबर 250 से ज्यादा बार मिला। इससे पुलिस को शक हुआ और उन्होंने साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास से किशनपाल को गिरफ्तार कर लिया।
साहिबाबाद की एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वो दो साल से सोनिया के साथ संबंध में था। एक साल पहले किशनपाल की शादी हो गई। इसके बाद उसने सोनिया से दूरी बना ली थी। हालांकि सोनिया उसपर दबाव बनाने लगी कि वो अपनी पत्नी से तलाक ले। अगर वो ऐसा नहीं करेगा, तो सोनिया उसकी पत्नी और परिवार वालों को सब कुछ बता देगी। इसके कारण सोनिया की हत्या की साजिश रची गई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी 18 जून को सोनिया से मिलने उसके घर पहुंचा, तो सोनिया के दोनों बच्चे सो रहे थे। किशन पाल ने सोनिया को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी। इसी बीच सोनिया के बच्चे जाग गए, तो आरोपी ने उन्हें टीवी देखने के लिए बैठा दिया और टीवी की आवाज तेज कर दी। इस दौरान उसने सोनिया का गला दबा दिया, जिससे सोनिया की मौत हो गई। सोनिया को जान से मारकर वो घर से चला गया। जब बच्चों ने मां को देखा, तो पड़ोसियों को बुलाया। बड़ी बात ये है कि उसने सोनिया की हत्या करने से एक दिन पहले ही सिम पोर्ट कराई थी।
