Ghaziabad Roof Collapsed: साहिबाबाद में आधी रात हुआ बड़ा हादसा, जीडीए फ्लैट की गिरी छत, 5 लोग घायल

Ghaziabad Roof Collapsed
X

गाजियाबाद में फ्लैट की छत गिरने से बड़ा हादसा।

Ghaziabad Roof Collapsed: गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बिल्डिंग में पहले फ्लोर की छत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए।

Ghaziabad Roof Collapsed: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। साहिबाबाद की अर्थला कॉलोनी में जीडीए के एक फ्लैट में अचानक छत का हिस्सा ढह गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए। सभी लोग पहली मंजिल के फ्लैट पर सो रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा कि इनमें से दो लोगों को हालत गंभीर बनी हुई है।

यह घटना साहिबाबाद के अर्थला की संजय कॉलोनी स्थित जीडीए की तीन मंजिला फ्लैट में हुई। बिल्डिंग के पहले फ्लोर के फ्लैट में जाहिद और उनका परिवार रहता है। उनके परिवार में उनकी मां अलीमन, पत्नी शहनाज, बेटा जाबिर और बेटी नजराना हैं। ये सभी लोग एक ही कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब साढ़े 12 बजे ग्राउंड फ्लोर पर बने फ्लैट का लेंटर गिर गया। इस हादसे में परिवार के सभी 5 लोग घायल हो गए।

ग्राउंड फ्लोर पर गिरा मलबा

देर रात को जोरदार आवाज के साथ छत गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो पता चला कि बिल्डिंग के अंदर छत का एक हिस्सा गर गया, जबकि दीवारें खड़ी रहीं। इस घटना की सूचना पुलिस और जीडीए की टीम को दी गई। पहले फ्लोर की छत का मलबा ग्राउंड फ्लोर पर गिरा। गनीमत रही कि घटना के समय ग्राउंड फ्लोर पर कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद सभी लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया।

2 लोगों की हालत गंभीर

इस हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जाहिद मां अलीमन और बेटी नजराना की हालत गंभीर है। पीड़ित जाहिद मशीन ठीक करने का काम करता है। वह अपने परिवार के साथ इस बिल्डिंग में रह रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story