Ghaziabad Road Accident: गाजियाबाद में दो बाइकों की आपस में टक्कर, 2 लोगों की मौत और 2 घायल

A horrific road accident occurred in Ghaziabad
X

गाजियाबाद में भंयकर सड़क हादसा 

रविवार देर रात गाजियाबाद में एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Ghaziabad Road Accident: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रविवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 2 युवकों की जान चली गई और 2 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना एनएच-9 की सर्विस लेन पर दो मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर से हुई। जिसमें दो परिवारों को गहरा सदमा दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला सहित दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह हादसा रात करीब 12 बजे वेव सिटी पुलिस थाना क्षेत्र में तनुश्री फार्म हाउस के पास हुआ। जो महागुन सोसायटी से थोड़ी दूर है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी लोग दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

हादसे का शिकार हुई एक स्प्लेंडर बाइक पर डासना का रहने वाला राशुद्दीन सवार था। वह काम से अपने घर वापस जा रहा था। उसके साथ खोड़ा की रहने वाली महिला बेबी भी बैठी थी। इस दौरान सामने से अवेंजर बाइक गलत साइड में तेज स्पीड से आई,जिस पर अमन, विपिन और प्रेम नाम के युवक सवार थे। तेज रफ्तार और गलत दिशा की वजह से दोनों बाइक आमने-सामने से भिड़ गईं।

घायलों को फौरन मणिपाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राशुद्दीन और अमन को मृत घोषित कर दिया। बेबी और विपिन की स्थिति अभी भी नाजुक है और उनका इलाज जारी है। प्रेम को सिर्फ हल्की चोटें आई हैं। अमन और विपिन गोल्फ लिंक्स में एक क्लब में काम करते थे और दोनों मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे। हादसे की खबर फैलते ही उनके जानने वाले अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story