गाजियाबाद सड़क हादसा: फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर 50 फीट नीचे गिरी कार, पिता की मौत, बेटा घायल

गाजियाबाद में फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर 50 फीट नीचे गिरी कार।
Ghaziabad Car Accident: गाजियाबाद से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अचानक फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़कर करीब 50 फीट नीचे जा गिरी, जिसकी वजह से कार में सवार पिता और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन पिता की मौत हो गई, जबकि बेटे का इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
पूरा मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना एरिया का बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि देर रात करीब 3 बजे यह हादसा हुआ है। घायलों की पहचान जागृति विहार के संजय नगर सेक्टर 23 के रहने वाले राकेश और उनके बेटे प्रिंस के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के वक्त कार प्रिंस चला रहा था, वहीं राकेश साथ वाली सीट पर बैठे हुए थे। पुलिस ने संभावना जताई है कि कार चालक को तेज नींद की झपकी के कारण वह कार पर अपना कंट्रोल खो बैठा, जिसकी वजह से कार रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी।
पुलिस करेगी जांच
हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पहुंचकर राहगीरों की मदद से दोनों को यशोदा अस्पताल पहुंचाया। लेकिन राकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रह है। पुलिस का कहना है कि देर रात लंबी ड्राइव के दौरान नींद आना हादसों का कारण बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर पर कार जिस तरह रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी है, उससे कार की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
