Ghaziabad News: गाजियाबाद की हाउसिंग सोसायटी में कर्मचारी की दादागिरी, पानी की शिकायत करने पर मारपीट

ghaziabad resident beaten by society staff
X

गाजियाबाद की सोसायटी में कर्मचारी ने निवासी को पीटा।

Ghaziabad News: गाजियाबाद की साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में एक कर्मचारी ने वहां के निवासी को पीट दिया। वजह ये थी कि निवासी पानी की कमी को लेकर शिकायत करने गया था। इसी दौरान दोनों में मारपीट हो गई।

Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक हाउसिंग सोसायटी का निवासी पानी की कमी की शिकायत करने पहुंचा, तो कर्मचारी ने उसके साथ मारपीट की। जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला रविवार को इंदिरापुरम, वैभव खंड की साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी का है। इस बारे में कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कर्मचारी को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में पानी की कमी को लेकर निवासी और मेंटेनेंस स्टाफ के बीच बातचीत हुई। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि निवासी मेंटेनेंस स्टाफ से बात कर रहा है। थोड़ी ही देर में दोनों के बीच बहस होने लगती है। इसके बाद निवासी ने कर्मचारी को धक्का दिया और फिर कर्मचारी ने उसके चेहरे पर मुक्का मार दिया। कर्मचारी उस व्यक्ति को तब तक मारता है, जब तक आसपास के लोग उसे बचाने नहीं आते। लोग बीच बचाव करने आते हैं और इसके बावजूद निवासी फिर से कर्मचारी पर झपट पड़ता है। वो कर्मचारी की शर्ट पकड़ लेता है।

इस बारे में जानकारी देते हुए इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गोल्ड हाईराइज निवासी राहुल अरोड़ा ने इस बारे में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने एफआईआर में लावण्या तायल, रविकांत और तीन अन्य अज्ञात लोगों को नामजद किया है। उनके खिलाफ बीएनएस की तमाम धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए तायल को हिरासत में लिया है और जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 1 सोसाइटी में बिजली कटौती की परेशानी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान चार कर्मचारियों ने कथित तौर पर हमला कर दिया था। बाद में उन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें देखा गया कि कुछ कर्मचारी सोसायटी के निवासियों को डंडों से पीट रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story