खुशखबरी!: गाजियाबाद की इन 3 सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 40 मार्गों की मरम्मत को भी मंजूरी

Ghaziabad Roads
X

गाजियाबाद में इन 3 सड़कों का होगा चौड़ीकरण। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad Roads: गाजियाबाद में तीन सड़कों के चौड़ीकरण को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा लोनी, मुरादनगर और मोदीनगर में 40 सड़कों की मरम्मत भी की जाएगी। पढ़ें पूरी डिटेल्स...

Ghaziabad Roads: गाजियाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद जिले में 3 मुख्य सड़कों के चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इन सड़कों के चौड़ीकरण के अलावा 40 रास्तों के मरम्मत की भी मंजूरी दी गई है। इनमें लोनी, मुरादनगर और मोदीनगर की सड़कें शामिल हैं। इस मानसून के सीजन में भारी बारिश होने के कारण गाजियाबाद में सड़कों पर बड़े गड्ढे हो गए हैं।

ऐसे में इन सड़कों की मरम्मत कराया जाना बहुत जरूरी है, जिससे वाहन चालकों को आने-जाने में आसानी हो। इन सड़कों की हालत खराब होने से दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। अब जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी राजाराम ने बताया कि पहले चरण में 40 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नवंबर के पहले हफ्ते में सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा।

इन 3 सड़कों का होगा चौड़ीकरण

अधिकारी ने बताया कि शासन ने शहर की 3 सड़कों के चौड़ीकरण की मंजूरी दी है। इसका काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसमें एनएच-9 से रोज वैली स्कूल तक सर्विस रोड पर काम किया जाएगा। डासना मुख्य मार्ग से इकला-इनायतपुर तक की सड़क पर भी मरम्मत के साथ ही उसके चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। इसके अलावा तुलसी निकेतन से वजीराबाद रोड के दोनों तरफ की सड़क को चौड़ा किया जाएगा, जहां पर यूटर्न हैं। इसके अलावा दुहाई-भिक्कनुपर से रेवड़ा रेवाड़ी तक की सड़क पर भी किया जाएगा।

स्थानीय लोगों की मांग पर फैसला

दरअसल, मानसून में भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा मोदीनगर, लोनी और मुरादनगर की ज्यादातर सड़कों पर धूल उड़ने से हवा भी खराब हो रही है। इन समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों से पीडब्ल्यूडी से सड़कों के मरम्मत की मांग की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया कि सड़कों की मरम्मत का काम 2 चरणों में पूरा किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक सामग्री और मजदूरों की व्यवस्था की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 40 प्रमुख सड़कों और संपर्क मार्गों की मरम्मत पर ध्यान दिया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story