Ghaziabad Power Cut: 5 जुलाई को गाजियाबाद के इस इलाके में कटेगी बिजली, 6 घंटे तक नहीं आएगी लाइट

Ghaziabad Power Cut
X

गाजियाबाद के प्रताप विहार में आज होगी बिजली कटौती।

Ghaziabad Power Cut: गाजियाबाद के प्रताप विहार इलाके में शनिवार को कई घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। देखें अपडेट...

Ghaziabad Power Cut: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 6 जुलाई को प्रताप विहार के इलाके में बिजली की समस्या रहेगी। प्रताप विहार-1 स्थित सब स्टेशन के G-ब्लॉक फीडर पर शनिवार को कुल 6 घंटे के लिए बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस दौरान शनिवार को सुबह 12:30 से लेकर शाम को 6:30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। इसको लेकर इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन की ओर से जानकारी दी गई है। कॉरपोरेशन की ओर से बताया गया कि बिजनेस प्लान 2024-25 के काम की वजह से शटडाउन की योजना बनाई गई है। ऐसे में उपभोक्ताओं को पहले ही सूचना दे दी गई है, जिससे उन्हें ज्यादा परेशानी न हो।

क्या है बिजली कटौती की वजह?

सब डिविजनल ऑफिसर रमेश चंद्र ने बिजली कटौती के पीछे की वजह की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रताप विहार के जी-ब्लॉक स्थित सब स्टेशन पर गार्डनिंग और नए खंभों पर लाइन शिफ्ट करने का काम किया जाएगा, जिसकी वजह बिजली कटौती की जाएगी। रमेश चंद्र ने बताया कि यह काम बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत किया जा रहा है, जिसका मकसद है कि उपभोक्ताओं तक बेहतर और सुरक्षित बिजली सप्लाई पहुंचाई जाए। बिजली कटौती के दौरान प्रताप विहार के सेक्टर-11 में G ब्लॉक और F-ब्लॉक में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। सब स्टेशन पर लाइन शिफ्टिंग का काम पूरा होते ही बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।

निवासियों से अपील

सब डिविजनल ऑफिसर रमेश चंद्र ने वहां के निवासियों से अपील की है कि बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने जरूरी काम पहले ही पूरा कर लें, जिससे बाद में कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि यह एक अस्थायी असुविधा है, जो जल्द ही खत्म हो जाएगा। बता दें कि इस समय गर्मी के मौसम में बिजली का ज्यादा खपत होती है। ऐसे में बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story