Ghaziabad Police: एक ही रात में दो जगह एनकाउंटर, 3 बदमाश गिरफ्तार

Delhi Police Encounter
X

दिल्ली पुलिस ने लुटेरे बदमाश का एनकाउंटर किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad Police: गाजियाबाद पुलिस ने एक ही रात में दो जगहों पर एनकाउंटर करके तीन खतरनाक बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है।

Ghaziabad Police: गाजियाबाद पुलिस ने बीती एक ही रात में दो अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर किए। इन एनकाउंटर में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोदीनगर के एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए चेकिंग प्रक्रिया कड़ी की।

इसी बीच पुलिस ने बुदाना से आने वाली सड़क पर दो लोगों को बाइक से आते हुए देखा। पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वो रुके नहीं और मुड़कर पास के ही मैदान में भागने लगे। पुलिस ने इनका पीछा किया और घबराहट में इनकी बाइक फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने इसके बदले में जवाबी कार्रवाई की। इसके चलते एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल हुए बदमाश के साथ-साथ उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम साजिद बताया, जो मेरठ के फ्रेंड्स कॉलोनी का रहने वाला है। वहीं दूसरे बदमाश का नाम आमिर है, जो मेरठ के गुर्जर चौक लिसाड़ी का रहने वाला है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास एक-एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और लूटा हुआ सामान बरामद किया है। पकड़े गए दोनों बदमाश मोबाइल फोन लूटने का काम करते थे।

इसके अलावा दूसरी जगह पर पुलिस ने एक और एनकाउंटर को अंजाम दिया। पुलिस ने कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश का एनकाउंटर किया। इस कार्रवाई को संयुक्त रूप से टीला थाना पुलिस और स्वाट टीम ने किया है। वहीं पुलिस ने इसके पास से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल और एक पिस्टल बरामद की है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने जेल में बंद दीपक नाम के आरोपी के कहने पर पचायरा खनन पट्टे के ठेकेदार को धमका कर एक लाख रुपए प्रतिमाह के हिसाब से रंगदारी मांगी थी। इस मामले में पीड़ित ने वेव सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके पहले भी आरोपी ने दीपक कहने पर अन्य लोगों से भी रंगदारी मांगी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story