Ghaziabad Police: पुलिस ने पकड़ा साढ़े सात क्विंटल नकली पनीर, कृषि गोदाम पर भी मारा छापा

Ghaziabad Police Seized Paneer
X

गाजियाबाद पुलिस ने बरामद किया पनीर।

Ghaziabad Police: गाजियाबाद पुलिस ने साढ़े सात क्विंटल नकली पनीर और तीन क्विंटल नकली मावा बरामद किया है। वहीं कृषि विभाग ने भी गाजियाबाद से ही 1 हजार नकली खाद के कट्टों बरामद किए हैं।

Ghaziabad Police: गाजियाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। दिवाली से पहले एक्शन मोड में आए विभाग ने छापेमारी और चेकिंग की प्रक्रिया कड़ी कर दी। इसी क्रम में विभाग नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेकिंग के दौरान साढ़े सात क्विंटल नकली पनीर और तीन क्विंटल मिलावटी मावा पकड़ा और फिर उसे नष्ट कर दिया। जिला अभिहित अधिकारी अरविंद यादव के अनुसार, जिले की सीमाओं पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को तैनात किया गया था। इसका उद्देश्य जिले में बाहर से आ रहे खाद्य पदार्थों को चेक करना और खराब माल को रोकना है।

वहीं मंगलवार देर रात अलीगढ़ के सहजपुर का रहने वाला रहूप खान अलीगढ़ के गणेशपुर से मालवाहक वाहन में साढ़े सात क्विंटल नकली पनीर लेकर आ रहा था। उसके वाहन को रोककर पनीर की चेकिंग की गई। जांच में पनीर खराब गुणवत्ता वाला पाया गया। इसके बाद 2 लाख 25 हजार के आस-पास की कीमत वाले साढ़े सात क्विंटल पनीर को नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा मेरठ के कंसी सौलाना के रहने वाले फरहान को पकड़ा गया। यह 6 बोरियों में लगभग 3 क्विंटल मावा लादकर चौपाल बाजार लेकर आया था। जब इसे चेक किया गया, तो इसके पास भी खराब गुणवत्ता वाला मावा मिला। इसके बाद इस 3 क्विंटल मावे को भी नष्ट करा दिया गया। वहीं नष्ट किए गए मावे की कीमत लगभग एक लाख के आस-पास बताई जा रही है। दिवाली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अभी तक 126 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

वहीं एसटीएफ आगरा और कृषि विभाग ने मिलकर मुरादनगर में एक कॉलोनी में एक गोदाम में छापेमारी की। जहां से एक हजार से भी ज्यादा खाद के कट्टे बरामद किए गए। पुलिस ने गोदाम को सील करके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया।

कैसे पड़ा छापा?

एसटीएफ आगरा को सूचना मिली कि गाजियाबाद के मुरादनगर में एक गोदाम में भारी मात्रा में नकली खाद मौजूद है। साथ ही नामी कंपनी के कट्टे में भरकर आगरा में बेचा जा रहा है। इसके बाद एसटीएफ आगरा और निरीक्षक यतींद्र शर्मा की टीम गाजियाबाद के मुरादनगर पहुंची। यहां उन्होंने जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार के साथ मिलकर छापेमारी की। इसी दौरान एक हजार नकली खाद के कट्टे सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story