Ghaziabad: गाजियाबाद में व्यापारी के बेटे का अपहरण...मांगी 4 करोड़ की फिरौती, ऐसे बची जान

नोएडा में अपहरण।
Ghaziabad Kidnapping Case: गाजियाबाद के एक पत्थर व्यापारी के बेटे का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। आरोपियों ने उसे छोड़ने के बदले में 4 करोड़ रुपये की मोटी रकम की मांग की थी। कई दिनों की तलाशी के बाद रविवार को पुलिस और अपहरण करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के जेवर में हुई, जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए।
इसके अलावा अन्य तीन बदमाशों को भी पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने अपहरण किए गए युवक को सकुशल छुड़ा लिया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अपहरण में इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया है। बताया जा रहा कि 4 करोड़ रुपये की फिरौती न मिलने की वजह से आरोपी व्यापारी के बेटे को जान से मारने की फिराक में थे।
लावारिस हालत में मिली थी कार
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि गाजियाबाद के नेहरू नगर के रहने वाले पत्थर व्यापारी का बेटा पिछले हफ्ते मंगलवार को गायब हो गया था। अपहरम हुए युवक का नाम शशांक गुप्ता है। उसकी कार यमुना एक्सप्रेसवे पर लावारिस हालत में पाई गई थी। उन्होंने बताया कि शशांक के कार में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था। इसकी मदद से शशांक के परिजन उसे ढूंढते हुए बुधवार को कार के पास पहुंचे। डीसीपी ने बताया कि कार की चाबी कार में नहीं थी, लेकिन कार के सभी दरवाजे खुले हुए थे।
परिजनों को कार में व्यापारी के बेटे की टूटी हुई चेन और घड़ी मिली। इसके बाद शशांक के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी कि उसे किडनैप किया गया है। इसके बाद पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस मामले की जांच और व्यापारी के बेटे को बचाने के लिए 4 टीमें बनाई गई।
कैसे बची शशांक की जान?
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। वे बदमाश हथियारों से लैस ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में मौजूद थे। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी, जबकि बचे तीन बदमाशों को घेराबंदी करके दबोचा गया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अपहरण किए गए शशांक गुप्ता को छुड़ाया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
