Cyber Crime: 'X' पर ब्लू टिक और इंस्टाग्राम-फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाने के नाम पर हो रही ठगी

सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के नाम पर ठगी।
Ghaziabad Cyber Crime: आज के समय में साइबर क्रिमिनल्स काफी ज्यादा एक्टिव हो चुके हैं। वे अपने मंसूबों को कामयाब करने के लिए आम लोगों को कई तरह से शिकार बनाते हैं। वे लोग कभी व्हॉट्सएप, कभी मैसेज, कॉल और टेलीग्राम समेत न जाने कितने तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा साइबर ठग सोशल मीडिया साइट्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे अकाउंट्स में फॉलोअर्स बढ़ाने के नाम पर भी ठगी कर रहे हैं।
गाजियाबाद पुलिस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'एक्स' पर ब्लू टिक दिलाने और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फॉलोअर्स बढ़ाने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आने के बाद एडवाइजरी जारी की है। हालांकि ठगी की रकम कम है, जिसके कारण बहुत से लोग शिकायत दर्ज नहीं करा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधी सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर ब्लू टिक दिलाने और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोगों को मैसेज करते हैं। साइबर अपराधी लोगों को एकमुश्त रकम के बदले स्थाई ब्लू टिक और फेसबुक-इंस्टाग्राम जैसे हैंडल्स पर अच्छी खासी संख्या में फॉलोअर्स बढ़ाने का दावा करते हैं। ये लोग ऐसे लोगों को शिकार बनाते हैं, जो काफी ज्यादा रील्स और फोटो, वीडियो शेयर करते हैं।
अपराधी खुद को हैकर बताते हैं और फॉलोअर्स बढ़ाने की प्रक्रिया को अकाउंट हैकिंग सर्विस बताते हैं। वे दावा करते हैं कि उनके पास सोशल प्लेटफॉर्म के सिस्टम को हैक करने का फार्मूला है। इसके जरिए वे फॉलोअर्स बढ़वाते हैं। साइबर जालसाज लोगों से 1000 रुपए तक में सेटलमेंट करते हैं और फिर पैसे लेकर फरार हो जाते हैं। ऐसे में लोग कम पैसों का चूना लगने के कारण शिकायत दर्ज नहीं कराते। इतना ही नहीं ये लोग 800 रुपए में फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे अकाउंट्स को हैक करने का दावा करते हैं। वहीं व्हाट्सएप हैक करने के लिए 850 रुपए की मांग करते हैं।
गाजियाबाद पुलिस के सामने ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। राजनगर एक्सटेंशन के बीटेक छात्र विभु सिंघल इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के नाम पर 35 हजार रुपए गंवा चुके हैं। वहीं कविनगर के सिद्धार्थ शर्मा ने 7.5 हजार रुपए गंवाए। इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया साइट्स पर फॉलोअर्स बढ़ाने और एक्स पर ब्लू टिक पाने के नाम पर लोग अपनी रकम गंवा रहे हैं। साथ ही विज्ञापन पर क्लिक कर अपने फोन का एक्सेस भी जालसाजों को दे रहे हैं। इसके जरिए ये जालसाज लोगों के बैंक अकाउंट भी खाली कर रहे हैं। इस तरह के ठगी के कुछ मामले सामने आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो इस तरह के विज्ञापनों पर क्लिक न करें और बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी शेयर न करें।
जानकारी के अनुसार, ये लोग सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अलग-अलग रेट रखते हैं। 99 रुपए में 800 फॉलोअर्स बढ़ाने का दावा करते हैं। 299 रुपए में 5000, 449 रुपए में 10000, 749 रुपए में 20000, 999 रुपए में 50000, 1499 रुपए में 100000, 2249 रुपए में 500000, 3649 रुपए में 10 लाख फॉलोअर्स बढ़ाने की बात करते हैं। इसके अलावा एक्स पर 599 रुपए में आजीवन ब्लू टिक देने और 5999 रुपये में इंस्टाग्राम पेमेंट शुरू कराने का झांसा देते हैं।
