Police Encounter: गाजियाबाद में टप्पेबाजी गैंग के 3 शातिर बदमाशों का एनकाउंटर, गिरफ्तार

Delhi Police Encounter
X

दिल्ली पुलिस ने लुटेरे बदमाश का एनकाउंटर किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad Police Encounter: गाजियाबाद पुलिस ने टप्पेबाजी गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में लूट और झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

Ghaziabad Police Encounter: गाजियाबाद की थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम की कुछ बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय टप्पेबाजी गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई के दौरान की गई फायरिंग में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल हालत में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के विजयनगर कट, नए बस अड्डे के पास पुलिस टीम नियमित चेकिंग अभियान पर थी। देर रात विजयनगर की तरफ से आ रहे एक ऑटो में तीन सवार आते दिखे। पुलिस ने तीनों को संदिग्ध मानकर उनसे पूछताछ करने के लिए रुकने का इशारा किया। हालांकि आरोपियों ने ऑटो रोकने की बजाय उसकी स्पीड तेज कर दी और डिवाइडर कूदकर कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया।

कच्चे रास्ते पर पहुंचते ही उनका ऑटो फंस गया और वो तीनों व्यक्ति ऑटो से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा। हालांकि वे आरोपी रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान चलाई गई गोली तीनों बदमाशों के पैरों में जा लगी, जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम शादाब, परवेज और मुन्ना बताया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर के अलग-एलग हिस्सों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन्होंने 21 अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस बारे में पुलिस का कहना है कि इन तीनों का लंबा आपराधिक इतिहास है। इनके कब्जे से 11 हजार रुपए, तीन तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और तीन खोखे कारतूस बरामद किए। साथ ही अपराध के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑटो को भी बरामद किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story