Police Encounter: गाजियाबाद में 'लेडी सिंघम', महिला पुलिस टीम ने किया एनकाउंटर, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद की महिला पुलिस टीम ने किया एनकाउंटर।
Ghaziabad encounter: गाजियाबाद में महिला पुलिस टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बदमाश ने महिला पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की। महिला टीम ने जवाबी कार्रवाई में गोली चला दी, जो बदमाश के पैर में लगी। पैर में गोली लगने के कारण आरोपी घायल हो गया। इसके बाद पुलिस हिरासत में आरोपी का इलाज करवाया गया। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने आरोपी की पहचान 22 वर्षीय जितेंद्र के तौर पर की है। आरोपी गाजियाबाद के सेक्टर-9 का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक फोन, एक टैबलेट और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लूट, झपटमारी, चोरी जैसे कई मामलों में शामिल था।
ACP नंदग्राम श्रीमती उपासना पाण्डेय ने बताया कि 22 सितंबर की रात को महिला थाना टीम द्वारा लोहिया नगर चौकी के पास चेकिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मेरठ वाली रोड से एक स्कूटी सवार बदमाश आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी नहीं रूका। आरोपी ने पुलिस के पास पहुंचने से पहले स्कूटी मोड़ी और फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा किया। कुछ दूर जाने पर उसकी स्कूटी फिसली और वो गिर गया। पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और मौके से भागने का प्रयास किया।
महिला पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी पर फायरिंग की। जिसमें पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपी को इलाज के लिए एमएमजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के इलाके में बाइक, स्कूटी की चोरी करता था। साथ ही राह चलते लोगों से फोन, पैसे, चेन आदि लूटता था।
