Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में पुरानी रंजिश के चलते 3 भाइयों के साथ मारपीट, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Faridabad Murder Case
X
फरीदाबाद में पिता और भाई ने पीट-पीटकर ले ली जान।
गाजियाबाद के लोनी में एक शख्स ने तीन भाइयों की जमकर पिटाई की। पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है।

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद लोनी के अंकुर विहार में शख्स ने पुराने विवाद के चलते अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर तीन भाइयों के साथ मारपीट की। यह तीनों भाई शख्स के पड़ोस में रहते हैं। वहीं, पीड़ित के भाई ने अंकुर थाना क्षेत्र पुलिस स्टेशन में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

इस कारण हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि अंकुर विहार शरद सिटी में तीन भाई सूरज, अभिषेक, अर्जुन रहते हैं। यह तीनों भाई 28 अगस्त की शाम को अपने घर के बाहर गली में खड़े थे। इसी दौरान प्रदीप, सुरेश ने अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मिलकर तीनों पर हमला कर दिया। बता दें कि कुछ समय पहले बाइक हटाने को लेकर प्रदीप और अर्जुन के बीच विवाद हो गया था।

इसी बात से गुस्साएं प्रदीप ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अर्जुन पर हमला कर मारपीटाई की। अर्जुन के दो भाइयों ने उसे बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। जिस कारण तीनों भाइयों को चोट लग गई। आरोपियों ने जब घटनास्थल पर लोगों को देखा मौके से फरार हो गए। इसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर अर्जुन को अस्पताल में भर्ती करवाया। अर्जुन की गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे लक्ष्मीनगर के प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया।

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

पीड़ित के भाइयों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ACP अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश का कहा कि आरोपियों की जांच की जा रही है और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों की तलाश जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story