Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में पुलिस चौकी के सामने मर्डर, बहन के प्रेमी ने की भाई की हत्या

Ghaziabad Murder Case
X

गाजियाबाद में युवक की हत्या।

Ghaziabad Murder: गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके में पुराना बस अड्डा चौकी के सामने युवक की बहन के प्रेमी ने उसके भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

Ghaziabad Murder: गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना इलाके में पुराना बस अड्डा चौकी के सामने एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की बहन के प्रेमी ने उसके भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर ही आरोपी को पकड़ कर पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस बारे में कार्यवाहक एसीपी नंदग्राम प्रियाश्री पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान पीयूष उर्फ नितिन पुत्र कमल सिंह के रूप में हुई है। नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले आरोपी सुनील यादव का पीयुष की बहन के साथ प्रेम संबंध था। इसी बात को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है।

शनिवार देर शाम पुराना बस अड्डा चौकी के सामने पीयूष और सुनील दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान गुस्से में सुनील ने पीयूष पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने चाकू से कई वार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। खून से लथपथ और गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के दौरान थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की। हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से हत्या का कारण जानने के लिए पूछताछ कर रही है।

वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हाशिम बाबा गिरोह के सदस्य मिस्बाह के रूप में हुई है। वहीं हत्या के आरोपियों की पहचान चेनू गिरोह के सदस्य प्रिंस काजी और अब्दुल्ला के रूप में हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story