Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में खौफनाक वारदात, पुरानी रंजिश के कारण मां-बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर

गाजियाबाद में खौफनाक वारदात, पुरानी रंजिश के कारण मां-बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर
X
Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में मां-बेटे पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां पुरानी रंजिश के कारण प्रशांत नाम के युवक ने घर में घुसकर दोनों पर फायरिंग की। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में देर रात खौफनाक वारदात हुई। मुरादनगर इलाके के धेड़ा गांव में रविवार 8 जून 2025 की रात लगभग 9.45 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा। जानकारी मिली कि हमलावरों ने पंकज चौधरी के घर में घुसकर पंकज चौधरी और उसकी मां गुड्डी चौधरी पर चार राउंड फायरिंग की है। पंकज को दो गोलियां और उसकी मां को एक गोली लगी। हालांकि पंकज के पिता घर में छिपकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।

सूचना मिलते ही डायल 112 और मुरादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल 51 वर्षीय गुड्डी और 26 वर्षीय पंकज को अस्पताल में भर्ती कराया। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि संभावना है कि पंकज की पुरानी रंजिश के कारण ये हमला किया गया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। वहीं फरार हमलावरों की जांच की जा रही है।

मसूरी सहायक पुलिस आयुक्त लिपि नगायच ने कहा कि रात में मुरादनगर के ग्राम धेड़ा से सूचना मिली थी कि पड़ोस के गांव के प्रशांत और उसके साथियों ने वादी की पत्नी गुड्डी और वादी के पुत्र पंकज पर जानलेवा हमला किया। इसके बाद प्रशांत धमकी देकर फरार हो गया। सूचना के मिलते ही मामला दर्ज कर घायलों को अस्पताल में भर्ती करया गया। दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस बारे में पुलिस ने जानकारी दी कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी हैं। बता दें कि 8 जून 2025 को गाजियाबाद के थाना क्षेत्र मुरादनगर ग्राम धेड़ा में रात लगभग 9.45 बजे प्रशांत और उसके साथियों ने पंकज और उसकी मां को जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story