Ghaziabad: गाजियाबाद में बंदरों का आतंक... झुंड ने गिराई बालकनी की दीवार, 1 महिला की मौत

गाजियाबाद में बंदरों के झुंड के कारण बालकनी की दीवार गिरने से एक महिला की मौत।
Ghaziabad Roof Collapsed: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया। मोदीनगर की सुदामापुरी कॉलोनी में बंदरों के झुंड ने एक मकान की बालकनी की दीवार गिरा दी। इससे नीचे खड़ी एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य 7 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, पड़ोस में ही शादी के पूर्व का एक मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान महिला और अन्य लोग सड़क किनारे खड़े थे। तभी पास के मकान की छत पर बंदरों का झुंड आ गया।
बंदरों ने मकान की दीवार हिलानी शुरू कर दी। दीवारों पर बंदरों के झुंड ने उछलकूद की, जिसके कारण दीवार का मलबा गिर गया। इससे नीचे खड़ी महिला राजकुमारी (45) के सिर में ईंटें लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा अन्य 6-7 लोगों को थोड़ी चोटें आईं। बताया जा रहा है मकान जर्जर हालत में था, जिसके कारण दीवार गिरी।
पड़ोस के कार्यक्रम में पहुंचे थे लोग
जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर की सुदामापुरी कॉलोनी के वेद प्रकाश के पुत्र संदीप कुमार की 2 नवंबर को शादी है। इसके लिए शुक्रवार रात के समय उनके घर मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था। आसपास के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। कुछ लोग जर्जर मकान के पास खड़े थे। इसी के नीचे राजकुमारी भी खड़ी थी।
अचानक बंदरों के झुंडे के उछल-कूद से दीवार गिरी और राजकुमारी के सिर पर ईंटें गिर गईं। इससे उनकी मौत हो गई। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में गोमा, बीना, बबीता, प्रमोद, ममता, दो साल का बच्चा नीत और जयवीरी घायल हो गए। इन सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
बंदरों का आतंक बढ़ा
इस घटना से पूरी कॉलोनी में शोक की लहर फैल गई। वहां के निवासियों का कहना है कि इलाके में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन बंदर कॉलोनी के लोगों को काटकर घायल कर देते हैं। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ही सीकरी खुर्द गांव के लोगों ने बंदरों से छुटकारा पाने के लिए मोदीनगर विधायक से मांग की थी।
बताया जा रहा है कि नगर पालिका परिषद ने बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर जारी किया गया था, लेकिन उन्हें रखने के लिए उचित स्थान न मिलने के कारण पकड़ने की प्रक्रिया रोक दी गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
