Viral Video: एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे युवक, किया गया चालान

Ghaziabad Viral Video
X

गाजियाबाद में स्टंटबाजों की वीडियो वायरल।

Ghaziabad Viral Video: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात स्टंटबाजों का एक्शन देखने को मिला। उन्होंने कार की छत पर बैठकर वीडियो बनाई। पुलिस ने कार के खिलाफ 12000 रुपए का चालान किया है। वहीं स्टंटबाजों की तलाश जारी है।

Ghaziabad Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुई, जिसमें कुछ लड़के चलती कार के ऊपर लेटकर रील्स बना रहे हैं। ये खतरनाक स्टंट की वीडियो शुक्रवार देर रात दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की बताई जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कार का 12000 रुपए का चालान कर दिया है। वहीं आरोपियों की पहचान की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात हरियाणा रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक नीली अर्टिगा कार को तेज गति से आते देखा गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लगता है कि इस कार के पास चल रही कार से ये वीडियो बनाया गया है। इस चलती गाड़ी की छत पर तीन युवक लेटे हुए थे।

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कार की पहचान की गई। यह कार गुरुग्राम निवासी मोहम्मद निसार के नाम पर रजिस्टर्ड है। ट्रैफिक पुलिस ने तेज स्पीड में वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने समेत कई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 12,000 रुपये का चालान काटा है।

इस बारे में पुलिस की तरफ से संज्ञान लेते हुए कहा गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अर्टिगा कार की पहचान कर 12000 रुपए का चालान काटा गया है। पुलिस ने ये भी कहा कि चलती कार में एक्सप्रेसवे पर स्टंट करने वाले युवकों की जल्द पहचान की जाएगी। साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story