Bapudham Underpass: गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम अंडरपास कब खुलेगा...GDA ने दिया नया अपडेट

Delhi News Hindi
X

मधुबन बापूधाम अंडरपास पर काम तेज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Madhuban Bapudham Underpass: मधुबन बापूधाम अंडरपास पर काम तेज कर दिया गया है, GDA ने इसे लेकर अपडेट दिया है।

Ghaziabad Madhuban Bapudham Underpass: गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम अंडरपास को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) का कहना है कि अंडरपास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, तय समय सीमा के तहत पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। मधुबन बापूधाम गाजियाबाद की बड़ी और महत्वाकांक्षी आवासीय परियोजना है।

इस इलाके को दिल्ली–मेरठ रोड और हापुड़ रोड से कनेक्ट करने के लिए अंडरपास बनाया जा रहा है। अब तक लोगों को रेलवे फाटक से होकर गुजरना पड़ता है, ट्रेन आने पर लंबे जाम की स्थिति बन जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास बनाया जा रहा है।

प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अंडरपास का ज्यादातर सिविल काम पूरा हो चुका है। खुदाई, ढलान और दीवारों से जुड़ा काम करीब-करीब समाप्त हो चुका है। संभावना है कि आने वाले कुछ महीनों में लोगों के लिए अंडरपास को खोल दिया जाएगा।

लोगों का सफर आसान बनेगा

अंडरपास शुरू हो जाने के बाद मधुबन बापूधाम के साथ-साथ आसपास के इलाकों से आने-जाने वाले ले हजारों वाहन चालकों को भी फायदा होगा। रोजाना लगने वाले ट्रैफिक से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा, वहीं यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा। GDA का कहना है कि यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बेहतर कनेक्टिविटी से रिहायशी इलाकों की कीमत बढ़ेगी, साथ ही व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

हादसों की संभावना कम होगी

स्कूल, अस्पताल और दफ्तर जाने वाले लोगों की आवाजाही आसान बनेगी। अधिकारियों ने दावा किया है कि अंडरपास के निर्माण में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का भी पूरी तरह से ध्यान रखा गया है। अंडरपास के खुलने के बाद रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहे हादसों की संभावना भी कम हो जाएगी। मधुबन बापूधाम अंडरपास गाजियाबाद के यातायात दबाव को भी कम करेगा। मधुबन बापूधाम अंडरपास बन जाने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story