Ghaziabad News: गाजियाबाद में नए साल पर 13 करोड़ की बिकी शराब, तोड़े सारे रिकॉर्ड

गाजियाबाद में नए साल पर 13 करोड़ की बिकी शराब
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में नए साल 2026 के स्वागत में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को कुल 13 करोड़ रुपये की शराब बेची गई। सिर्फ दो दिनों में हुई इस बिक्री ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। इससे सरकार को अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति हुई, जिससे विभाग में खुशी का माहौल है।
जश्न में छलके जाम
नए साल की पार्टी के लिए शहर के होटल, पब, बार और शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। पॉश इलाकों से लेकर पुराने मोहल्लों तक हर जगह लोग उत्साह से जश्न मना रहे थे। विदेशी ब्रांड की महंगी शराब के साथ-साथ देशी शराब और बीयर की भी खूब मांग रही। गाजियाबाद, नोएडा और पूरे एनसीआर क्षेत्र में शराब की बिक्री हमेशा अच्छी रहती है, लेकिन इस बार गाजियाबाद ने अकेले दम पर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। लोगों ने घरों पर प्राइवेट पार्टी के लिए भी खूब शराब खरीदी।
त्योहारों पर बढ़ती शराब की मांग
आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नए साल या किसी भी बड़े त्योहार पर शराब की बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है। इस बार गाजियाबाद में दो दिनों में 13 करोड़ की बिक्री ने सबको हैरान कर दिया। यह राजस्व के लिहाज से बहुत शानदार प्रदर्शन है। लोगों ने इस मौके पर प्राइवेट लाइसेंस भी ज्यादा संख्या में लिए, जिससे बिक्री में और इजाफा हुआ। विभाग ने अवैध शराब की तस्करी पर सख्त निगरानी रखी, जिसका नतीजा यह हुआ कि वैध दुकानों से ही ज्यादा खरीदारी हुई।
पुलिस की सतर्कता से रहा शांतिपूर्ण माहौल
जश्न के दौरान किसी तरह की अनहोनी न हो,इसके लिए गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने लोगों को सुरक्षित उत्सव मनाने के लिए जागरूक भी किया। नतीजतन, शहर में कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई और जश्न शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
