Ghaziabad Crime: शराब को लेकर हुआ विवाद, तो एक ने दूसरे दोस्त को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Haryana News Hindi
X

फतेहाबाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में शराब मंगाने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Ghaziabad Crime: मंगलवार शाम को गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की वजह ये थी कि आरोपी के दोस्त ने उससे शराब मंगाने के लिए कहा था। दूसरे दोस्त ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो दोनों के बीच गाली गलौज हुआ। इसी बीच गुस्से में आकर आरोपी ने श्रमिक की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय रंजीत राम कड़कड़ गांव का निवासी था और साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 की फैक्ट्री में काम करता था। उसके साथ ही दो और साथी रवि भूषण और विक्रम भी मजदूरी का काम करते थे।

मंगलवार शाम लगभग 6:00 बजे रवि भूषण ने पुलिस को सूचना दी कि विक्रम अपने साथी रंजीत की हत्या कर फरार हो गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि रंजीत राम का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। रवि ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह बाहर था। विक्रम को बदहवास भागते देखकर वह कमरे में आया, तो देखा रंजीत लहुलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था।

इस बारे में ट्रांस हिंडन के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि मंगलवार शाम को रंजीत राम की हत्या की सूचना उसके साथी रवि ने दी। उसने बताया कि विक्रम रंजीत की हत्या कर फरार होगया है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बुधवार शाम को आरोपी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में रंजीत ने बताया कि वह रंजीत के साथ काम करता था। रंजीत ने मंगलवार को शराब मंगाई थी और दोनों साथ में शराब पी रहे थे। शराब खत्म होने पर उसने विक्रम से और शराब लाने के लिए कहा तो विक्रम ने मना कर दिया इससे रंजीत गुस्सा हो गया आरोपी ने बताया कि उसे पर रंजीत के कुछ पैसे उधार थे ऐसे में शराब न लाने पर रंजीत ने ताना देते हुए उसे गाली गलौज किया। इससे नाराज होकर विक्रम ने रंजीत की हत्या कर दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story