Ghaziabad Lift Accident: गजियाबाद की कुणाल रेजीडेंसी में लिफ्ट गिरी, 4 लोग घायल

Ghaziabad Lift Broken: गाजियाबाद में मंगलवार देर रात कुणाल रेजिडेंसी सोसायटी की लिफ्ट चौथी मंजिल से टूटकर बेसमेंट में गिर गई। इस हादसे से सोसायटी में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 4 लोग घायल हो गए। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि अभी तक लिफ्ट के गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला गाजियाबाद के विजयनगर एरिया में प्रताप विहार इलाके की कुणाल रेजिडेंसी सोसायटी का है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोसायटी की चौथी मंजिल करीब 40 फीट ऊंचाई से लिफ्ट टूटकर बेसमेंट में जा गिरी। हादसे के वक्त लिफ्ट में 35 साल के मनीष उनकी 32 वर्षीय पत्नी गुंजन के अलावा सोसायटी के निवासी विनायक और नमन लिफ्ट में मौजूद थे।
स्थानीय लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया
पुलिस पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि लिफ्ट गिरते ही जोरदार आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सोसायटी के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह दरवाजा खोलकर घायलों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लिफ्ट का समय पर रखरखाव नहीं किया जाता, जिसकी वजह से पहले भी कई बार तकनीकी समस्या देखने को मिली है। लोगों का यह भी कहना है कि कई बार लिफ्ट को लेकर बिल्डर से शिकायत की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
SHO विजयनगर धर्मपाल सिंह के मुताबिक, लिफ्ट में चार लोग थे और सभी को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौके का निरीक्षण कर लिफ्ट में हुई तकनीकी खराबी की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिन लोगों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
