Ghaziabad Landlady Murder: 'हमारा निकलना मुश्किल...,' फ्लैट मालकिन की हत्या पर आरोपी कपल ने कबूला जुर्म, देखें वीडियो

Delhi News Hindi
X

गाजियाबाद फ्लैट मालकिन हत्याकांड में आरोपियों ने कबूला जुर्म। 

Ghaziabad Landlady Murder Case: गाजियाबाद फ्लैट मालकिन हत्याकांड में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

Ghaziabad Landlady Murder Case: गाजियाबाद में बुधवार देर रात फ्लैट का किराया लेने आई मालकिन की किराएदार दंपति ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने दोनो पति-पत्नी अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों ने मिलकर फ्लैट मालकिन की हत्या कर दी, दोनों ने अब इस मामले को लेकर अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। वहीं आरोपी पति-पत्नी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हत्या की वजह बताते हुए नजर आ रहे हैं।

8 महीने पहले आए थे फ्लैट में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतका का नाम दीपशिखा शर्मा है और वह पेशे से एक टीचर थी। दीपशिखा ने करीब 8 महीने पहले अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता को राज नगर एक्सटेंशन के ऑरा चिमेरा सोसाइटी में 18,000 रुपए प्रति महीने किराये पर फ्लैट दिया था। पुलिस जांच में सामने आया कि कपल ने पिछले 6 महीने का किराया नहीं दिया था। किराया लेने के लिए दीपशिखा बुधवार देर रात करीब 11 बजे फ्लैट पर गई, जहां उसका किराये को लेकर कपल के साथ झगड़ा हो गया था।

दोनों ने गला घोंटकर दीपशिखा की हत्या कर दी और उसकी लाश को सूटकेस में डालकर बेड में छिपा दिया। दीपशिखा के वापस देर तक ना लौटने पर मृतका की मेड फ्लैट पर पहुंची और कपल से पूछताछ की तो उसे कुछ गड़बड़ लगी। जिसके बाद मेड ने सोसाइटी के दूसरे लोगों को मौके पर इकट्ठा किया, इसके बाद आरोपी कपल के फ्लैट की तलाशी लेने पर मामले का खुलासा हुआ।

आरोपियों ने वीडियो में क्या कहा ?

सामने आए वीडियो में आरोपी अजय गुप्ता और आकृति गुप्ता ने अपना जुर्म कबूला है। अजय से हत्या की वजह के बारे में पूछा तो उसने कहा कि 'उन्होंने हमारा निकलना-करना मुश्किल कर दिया था। उन्होंने मुझे बहुत ज्यादा टॉर्चर किया है। इसके बाद जब आरोपी से पूछा गया कि आपने महिला को कैसे मारा, तो उसने कहा- 'हमने चुन्नी से गला घोंटकर उसे मार डाला।' वह बोला 'मैं एक्सेप्ट कर रहा हूं कि ये मैंने किया है, और मेरी पत्नी की इसमें कोई गलती नहीं है।

आरोपी अजय को टोकते हुए उसकी पत्नी आकृति ने कहा कि, 'नहीं आप अपने पर मत लो, मैं भी साथ थी, हम साथ थे, हमने साथ किया है।' इसके बाद शख्स ने लोगों से मारपीट करने से मना किया और कहा कि मैं नहीं चाहता मेरी पत्नी पर कोई हाथ उठाए, या मुझ पर हाथ उठाए, मैं पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं।'

लाश को टुकड़ों में नहीं काटा-पुलिस

ACP उपासना पांडे का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद महिला का शव एक लाल रंग के बैग से बरामद कर लिया है। वहीं DCP धवल जायसवाल ने कहा, 'महिला की लाश बैग में मिली थी, और पहली नजर में ऐसा लगता है कि महिला का गला घोंटा गया था। उसके सिर पर प्रेशर कुकर से चोट के निशान भी मिले हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महिला की लाश को टुकड़े में नहीं काटा गया, यह फेक सूचना है, जबकि महिला का शव लाल रंग के बैग से मिला है। मामले की जांच अभी जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story