Ghaziabad Murder: सिर पर कुकर से हमला...गाजियाबाद में फ्लैट मालकिन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या खुलासे हुए?
गाजियाबाद फ्लैट मालकिन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा।
Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की ओरा कायमेरा सोसाइटी में किराया मांगने गई फ्लैट मालकिन दीपशिखा शर्मा की हत्या को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नए खुलासे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि दीपशिखा की हत्या सिर पर कुकर से हमला करके की गई थी। कुकर से हमले के कारण उनके सिर पर गंभीर चोटें थी और ज्यादा खून बहने का कारण उनकी मौत हो गई। हालांकि मौत से पहले चुन्नी से गला घोंटने की बात भी सामने आई है।
ACP नंदग्राम उपासना पांडेय के मुताबिक, दीपशिखा शर्मा राजनगर एक्सटेंशन की ओरा कायमेरा सोसाइटी के M-ब्लॉक में रहती थी। मृतका दादरी के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के एडमिन विभाग में काम करती थी। वहीं मृतका के पति उमेश कुमार शर्मा फरीदाबाद की एक केमिकल कंपनी में GM के पद पर काम करते हैं। वहीं दीपशिखा की एक बेटी दिल्ली में जॉब करती हैं।
मृतका का हुआ था झगड़ा
पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपशिखा का सोसाइटी के ही F-ब्लॉक में एक दूसरा फ्लैट है। मृतका ने 18 हजार रुपए प्रतिमाह किराये पर फ्लैट अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को दे रखा था। आरोपियों ने 6 महीने तक फ्लैट का किराया नहीं दिया था। बुधवार दे रात जब दीपशिखा की अजय गुप्ता उसकी पत्नी आकृति से किराया लेने गई तीनों का झगड़ा हो गया, उस दौरान दोनों ने मिलकर दीपशिखा की हत्या कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगा है कि मृतका के सिर पर कुकर से हमला किया गया था, लेकिन हमले से पहले गला दबाया गया था। मृतका के शरीर पर गंभीर चोटों ने निशान भी पाए गए हैं। हालांकि मौत की शुरूआती वजह सिर में आई गंभीर चोट और उससे हुआ ज्यादा खून बहना बताया जा रहा है।
आरोपियों ने क्यों नहीं दिया किराया ?
ACP नंदग्राम ने बताया कि अजय गुप्ता पहले ट्रांसपोर्ट का काम करता था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण करीब 5 महीनें से किराया नहीं दे पा रहा था। दीपशिखा कई बार आरोपियों से किराया मांग चुकी थी। किराये को लेकर कहासुनी के बाद आरोपी दंपति ने चुन्नी से पहले दीपशिखा का गला घोंटा और उसके बाद कुकर से हमला करके उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
