Ghaziabad Crime: होटल में कमरे बुक कर की तोड़फोड़, वापस आने का झांसा देकर फरार हुए दोस्त

crime patna 19 year old shot dead muzaffarpur scrap dealer killed
X

crime News

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में कुछ लोगों ने कमरे बुक किए। वहां पर खाना खाया और फिर एलईडी तोड़ दी। इसके बाद एक घंटे में वापस आने का कहकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के खोड़ा थाना इलाके के एक होटल में कुछ लोगों ने कमरे बुक किए। इसके बाद वहां पर तोड़फोड़ की और 1 घंटे में वापस आने का हवाला देकर मौके से फरार हो गए। होटल मैनेजर अशोक कुमार ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने कमरे बुक किए और फिर खाना मंगाया। साथ ही कमरे में तोड़फोड़ की।

इसके बाद रूम, खाने और नुकसान का भुगतान किए बिना आरोपी भाग गए। आरोपियों ने जाने से पहले कहा था कि वे एक घंटे में वापस आ जाएंगे, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी वे लोग वापस नहीं आए। होटल मैनेजर ने आरोपियों पर लगभग 43 हजार रुपए का नुकसान करने का आरोप लगाया है।

अशोक कुमार ने शिकायत में लिखवाया है कि 27 जुलाई को खोड़ा कॉलोनी के सरला होटल में यश राघव, मोहित, बकसिंदर और दो महिला आशा मोनी व नितिका मनचंद्रा के नाम से कमरे बुक कराए गए। बकसिंदर और आशा मोनी होटल के कमरा नंबर 105 में ठहरे। यश राघव और नितिका मनचंद्रा ने कमरा नंबर 122 बुक किया। इसके बाद इनका दोस्त मोहित भी वहां पर आ गया। आरोप है कि बुक किए गए दोनों कमरों की एलसीडी तोड़ दी गई। पांचों एक साथ खाना ऑर्डर करते थे।

तोड़फोड़ करने के बाद पांचों आरोपियों ने एक घंटे में वापस आने की बात कही। तब तक होटल मैनेजमेंट को कमरे में हुई तोड़फोड़ के बारे में पता नहीं था। काफी देर तक जब पांचों वापस नहीं आए, तो होटल स्टाफ ने कमरों की चेकिंग की, तो पता चला कि दोनों कमरों की एलसीडी टूटी हुई है। इसके बाद होटल मैनेजर ने रजिस्टर में लिखे गए नंबर पर कॉल की। आरोपियों ने होटल मैनेजर को गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी।

इस बारे में जानकारी देते हुए इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि होटल मैनेजर द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को ट्रेस और उनकी पहचान की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story