Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद के खोड़ा में खूनी खेल, 2 युवकों की चाकू घोंपकर हत्या

A dispute over food in Ghaziabad led to the stabbing and killing of two people
X
गाजियाबाद में खाने को लेकर हुआ विवाद 2 लोगों की चाकू मारकर की हत्या
Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते 2 युवकों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि खाना पहले परोसने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ था।

Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को सड़क किनारे वैष्णो ढाबे पर मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। यह घटना आंबेडकर गेट के पास कागज मार्केट इलाके में हुई, जहां खाना खाने आए दो पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। विवाद की वजह खाना परोसने में देरी, खाने की सर्विस और बिल के पैसों को लेकर बहस शुरू हुई थी। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह बहस हिंसक झड़प में बदल जाएगी।

चाकू से किया गया हमला

दोनों पक्षों में बहस बढ़ने पर एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में तीन युवक घायल हो गए। इसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय सत्यम और 25 वर्षीय श्रीपाल के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बहराइच जिले के रहने वाले थे। वर्तमान में खोड़ा के नेहरू विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर फैक्ट्री में काम करते थे। उनका एक साथी अनुराग भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका इलाज चल रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि वारदात की सूचना डायल 112 पर मिली थी। सूचना पाते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story