Kanwar Yatra 2025: 3500 पुलिसकर्मी, 1500 कैमरे...कांवड़ यात्रा के लिए गाजियाबाद में पुख्ता इंतजाम

Delhi Kanwar Yatra 2025
X

दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर खास इंतजाम।

Ghaziabad Kanwar Yatra 2025: इस साल गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे जिले में करीब 3,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही कांवड़ रूट पर निगरानी के लिए 1,500 CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं।

Ghaziabad Kanwar Yatra 2025: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। 11 जुलाई को सावन की कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। इसके लिए पूरे गाजियाबाद जिले में भारी पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। इसको लेकर रिजर्व पुलिस लाइंस स्थित परमजीत हॉल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें कांवड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान खुले ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग, बिजली के खंभे की टैपिंग, बिजली के लटके तारों को ठीक करने, लाइट की व्यवस्था करने, चिन्हित स्थलों पर एंबुलेंस, टूटी सड़कों को मरम्मत, जलभराव और साफ-सफाई को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार प्रशासन ने पूरे जिले में करीब 3,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इसमें से करीब 550 पुलिसकर्मी दूधेश्वर मंदिर में तैनात किए जाएंगे, जहां पर लाखों की संख्या में कांवड़िए और श्रद्धालु पहुंचते हैं।

कांवड़ रूट को कई जोन में बांटा गया

गाजियाबाद में कांवड़ मार्ग की निगरानी के लिए चार सुपर जोन और 108 सब सेक्टर बनाए गए हैं। इनकी व्यवस्था संभालने के लिए प्रशासन के 141 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि कांवड़ यात्रा रूट मोदीनगर से शुरू होकर यूपी बॉर्डर तक जाता है। बता दें कि हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद से लाखों की संख्या में कांवड़िए और भक्त गुजरते हैं। ऐसे में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू करना जरूरी है।

इसके लिए जिले में कांवड़ रूट के लिए चार सुपर जोन बनाए गए है, जिनमें सभी में एक एडीएम स्तर के अधिकारी को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया गया है। इसके अलावा 12 जोनल मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की जाएगी। इतना ही नहीं, पूरे कांवड़ रूट पर 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 108 सब सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।

निगरानी के लिए लगाए गए 1100 कैमरे

गाजियाबाद पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए हाई सिक्योरिटी के साथ कड़ी निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस दौरान पूरे रूट पर 1,500 CCTV कैमरों से निगरानी की रियल टाइम निगरानी की जाएगी। बता दें कि पिछले साल कुल 1,100 कैमरे लगाए गए थे। इसके अलावा ड्रोन के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए पुलिस ने एक मुख्य कंट्रोल रूम के साथ 11 सब-कंट्रोल रूम बनाए हैं। इन कंट्रोल रूम से पूरे रूट पर नजर रखी जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस के 700 कर्मचारी होंगे तैनात

11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। एडिशनल DCP ट्रैफिक सच्चिदानंद राय के मुताबिक, गाजियाबाद के सभी प्रमुख कांवड़ रूट पर 700 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। 11 जुलाई से गाजियाबाद में रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। इसके तहत मेरठ रोड NH-58 पर भारी वाहनों की एंट्री पर बंद कर दी जाएगी। इसके अलावा उन सभी दुकानों को नेम प्लेट और खानपान के रेट लिखने के निर्देश दिए गए हैं, जो कांवड़ रूट पर मौजूद हैं। बता दें कि गाजियाबाद जिले में कांवड़ रूट मुरादनगर से टीला मोड़ तक 25 किमी तक फैला है। इसके अलावा कादराबाद बॉर्डर से दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर तक 42.5 किमी तक फैला हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story