Ghaziabad News: गाजियाबाद में 18 छात्राओं की अचानक बिगड़ी तबीयत, पनीर खाने के बाद हुईं बीमार

18 hostel students fell ill after eating paneer in Ghaziabad
X

गाजियाबाद में पनीर खाने से हॉस्टल की 18 छात्राएं बीमार मचा

गाजियाबाद के जयप्रकाश गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्रावास में पनीर खाने के बाद 18 छात्राएं बीमार हो गई।

Ghaziabad News: गाजियाबाद के निडौरी इलाके में स्थित जयप्रकाश गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्रावास में रविवार रात एक घटना ने सबको चिंतित कर दिया। छात्रावास में रात के खाने में परोसे गए पनीर को खाने के बाद 18 से ज्यादा छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। छात्राओं को तेज उल्टी, पेट में तेज दर्द और चक्कर आने जैसी शिकायतें होने लगीं। इस वजह से पूरे छात्रावास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

6 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया

स्थिति को देखते हुए गंभीर हालत वाली छह छात्राओं को तुरंत देर रात डासना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और कुछ समय बाद उनकी हालत सुधरने पर सभी को छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों के अनुसार अब सभी छात्राओं की स्थिति सामान्य हो चुकी है और वे खतरे से बाहर हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने की जांच

घटना की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हो गई। सोमवार सुबह विभाग की टीम कॉलेज पहुंची और छात्रावास में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस शिविर में बाकी छात्राओं की भी जांच की गई ताकि कोई और प्रभावित न हो। डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर प्राची पाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है।

समाज कल्याण अधिकारी का अलग बयान

दूसरी ओर, जिला समाज कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी ने इस घटना पर अलग राय दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं को खाने की वजह से नहीं, बल्कि ठंड लगने की वजह से पेट दर्द की शिकायत हुई थी। इसी कारण उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यह घटना छात्रावास में खाने की गुणवत्ता और साफ-सफाई को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है। फिलहाल सभी छात्राएं सुरक्षित हैं और जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story