Cough Syrup: गाजियाबाद में कफ सिरप की तस्करी करने वाले इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार

Delhi News Hindi
X

गाजियाबाद में कफ सिरफ की तस्करी करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार।  

Ghaziabad Cough Syrup Smuggling: गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच टीम ने कफ सिरप की तस्करी करने वाले इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश किया है।

Ghaziabad Cough Syrup Smuggling: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को कफ सिरप की तस्करी करने वाले इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में शामिल 8 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कफ सिरप की तस्करी केवल भारत में नहीं बल्कि बांग्लादेश और अरब देशों में भी की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। ऐसे में पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके पूरे मामला का खुलासा किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम ने मेरठ रोड पर मछली गोदाम में एक ट्रांसपोर्टर के यहां छापेमारी करके 3.4 करोड़ रुपए की कफ सिरफ को जब्त किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी बैन कफ सिरप एसकफ और फेंसेडिल की तस्करी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ त्यागी, शादाब, शिवकांत उर्फ शिव, संतोष भदान, अंबुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, दीपू यादव और सुशील यादव के रूप में हुई है। गिरोह का मास्टरमाइंड सौरभ त्यागी है, जबकि संतोष भड़ाना ट्रांसपोर्टर है।

कफ सिरप के 4 ट्रक जब्त

पुलिस छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित कफ सिरप से लदे चार ट्रक, एक कार, 20 लाख नकद, दो लैपटॉप, 10 मोबाइल, फर्जी मोबाइल सिम और फर्जी मोहर और डॉक्यूमेंट्स जब्त किए हैं। टीम ने ट्रांसपोर्टर समेत गैंग से जुड़े 8आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों न पूछताछ में खुलासा किया है कि वह कफ सिरप की भारत से बांग्लादेश और अरब देशों में तस्करी करते हैं।

टीम ने मौके से कुल 1,150 कार्टन प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किए गए, जिनमें 850 कार्टन एस्कुफ और 300 कार्टन फेंसेडिल ब्रांड के थे। सिरप के कार्टन को नींबू के टुकड़ों के बीच चार ट्रकों में छिपाया गया था।

अधिकारी ने क्या बताया ?

एडिशनल सीपी केशव चौधरी के अनुसार, '18 अक्टूबर को सोनभद्र पुलिस ने तीन आरोपियों को प्रतिबंधित पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि गिरोह के कुछ सदस्य दिल्ली और गाजियाबाद से कफ सिरप की आपूर्ति कर रहे हैं। इसके बाद सोनभद्र पुलिस की एक टीम गाजियाबाद पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम परिसर में बरेली-गोरखपुर ट्रांसपोर्ट के गोदाम पर छापेमारी की। इस संयुक्त अभियान में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story