Ghaziabad Police: गाजियाबाद में 4 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया इंस्पेक्टर, कफ सिरप कांड से कनेक्शन

Policeman caught taking bribe in Ghaziabad
X

गाजियाबाद में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पुलिसकर्माी

Ghaziabad Police: गाजियाबाद में 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर को पकड़ा गया है। आरोपी पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। जानिए क्या है पूरा मामला?

Ghaziabad Police: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिछले दिनों अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी का खुलासा हुआ था। इसकी कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ आंकी गई थी। लेकिन इस घटना के मात्र 17 दिन बाद पुलिस विभाग को खुद शर्मिंदा होना पड़ा। क्योंकि इसी मामले में गुरूवार देर रात इंस्पेक्टर रमेश सिंधु को 4 लाख रूपए की मोटी रकम की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। वहीं पुलिस इंस्पेक्टर पर यह कार्रवाई कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के निर्देशानुसार की गई है।

बता दें कि मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया में 3 नवंबर को क्राइम ब्रांच ने छापा मारा। वहां से भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप की खेप पकड़ी थी। इस केस के मुख्य आरोपी की जमानत के लिए संतोष सिंह सामने आए। इसके बाद जांच में खुलासा हुआ कि इस केस को सुलझाने के लिए इंस्पेक्टर रमेश सिंह सिंधु ने 4 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। साथ ही भरोसा दिलाया कि वह उन्हें किसी भी प्रकार के कानूनी पचड़े में फंसने से बचाने और रिपोर्ट को साफ-सुथरा दिखाने में भी मदद करेगा।

इसके बाद जब इसके बारे में शिकायत मिली, तो एडीसीपी क्राइम पीयुष कुमार सिंह ने आरोपी इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया। इसके मुताबिक गुरुवार को रात करीब 11 बजे एक टीम ने छापा मारा। क्राइम ब्रांच ऑफिस के अंदर मारे गए इस छापे में पुलिस इंस्पेक्टर की कार की भी तलाशी ली गई। यहां गाड़ी की डिग्गी में 4 लाख रुपए के बंडल मिले। इस दौरान आरोपी इंस्पेक्टर को मौके से हिरासत में ले लिया गया।

डीसीपी सिटी धवल जायसवाल के मुताबिक, इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ सिहानी गेट थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। साथ ही आशंका जताई जा रही है कि पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story