Ghaziabad Accident: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बड़ा हादसा, 23 मंजिल से गिरने से हुई महिला की मौत

Ghaziabad Accident: गाजियाबाद के इंदिरापुरम सेक्टर-18 स्थित गीतांजलि गार्डेनिया सोसाइटी में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक महिला बिल्डिंग की 23वीं मंजिल से गिर गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। यह घटना सोमवार सुबह की है। मृतका का नाम निर्मला चौधरी है। उनकी उम्र 60 साल बताई जा रही है। वो रविवार को ही अपने पति सफीराम चौधरी के साथ अपनी बेटी के घर आई थीं, जो इस सोसाइटी में रहती है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि निर्मला चौधरी मुख्य रूप से आंबेडकर नगर जिले के सम्मनपुर गांव की रहने वाली थी। वो बीमार थी और लंबे समय से उनका दिल्ली एम्स में डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। रविवार को वो अपनी बेटी के घर आई थीं क्योंकि इसी सप्ताह उन्हें खुद को डॉक्टर को दिखाना था।
सोमवार सुबह अपनी बेटी के घर से निकल कर (जो पांचवीं मंजिल पर रही थी) बिल्डिंग के आखिरी मंजिल की छत पर चली गईं। इसके कुछ देर बाद ही सोसाइटी के गार्ड ने जमीन पर उनका शव पड़ा देखा और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार , परिजनों से बात करने पर पता चला कि मृतका डिप्रेशन में थी। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें महिला फ्लैट से निकलकर लिफ्ट से ऊपर की ओर जाती हुई दिखी। पुलिस को फिलहाल इतने ही साक्ष्य मिले हैं।
8वीं मंजिल से गिरकर हुई युवक की मौत
इसके अलावा नोएडा के सेक्टर 74 में सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी की 8वीं मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभम कुमार के रूप में हुई है ,जो मुख्य रूप से यूपी के अलीगढ़ जिले का रहने वाला है। सेक्टर-113 थाना प्रभारी के.जी. शर्मा के अनुसार, शुभम कुमार नोएडा में मेडिकल प्रतिनिधि के तौर पर काम करता था। पुलिस अधिकारी के अनुसार वो अपने कुछ दोस्तों से मिलने आया था, जिनसे उसने हाल में ऑनलाइन ऐप के जरिए दोस्ती की थी।
