गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: दो शातिर स्नैचर गिरफ्तार, एक फरार

Indirapuram Encounter
X

Indirapuram Encounter

Indirapuram Encounter: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। वहीं एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

Indirapuram Encounter: बुधवार रात गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया है। यह घटना देर शाम वैशाली सेक्टर-5/6 के पास हुई। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसी रोड पर आ रहे मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार रुकने की बजाय भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि वो भाग नहीं पाया क्योंकि उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई।

आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को करीब आता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। तभी पुलिस ने भी इस फायरिंग की जवाबी कार्रावाई में गोली चला दी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश की पहचान विशाल के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया चोरी का सामान

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, लूटी हुई चैन-लॉकेट और घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय विशाल और 29 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है।

वसुंधरा इलाके में महिला की चेन छीन कर भागे थे आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वसुंधरा क्षेत्र में हुई एक महिला से चैन स्नैचिंग की वारदात कबूल की है। पुलिस का कहना है कि ये दोनों बदमाश गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में सक्रिय थे और दिल्ली जाकर लूटी गई चैन को बेचते थे, जो भी पैसे मिलते उन्हें आपस में बांट लेते थे।

विशाल के खिलाफ पहले से दर्ज हैं ये मामले

विशाल के खिलाफ लूट, चोरी, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। गाजियाबाद पुलिस आरोपियों की आपराधिक हिस्ट्री खंगाल रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story