illegal Schools: गाजियाबाद में अवैध स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई, सरकार ने 15 अगस्त तक मांगी लिस्ट

X
गाजियाबाद में अवैध स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ghaziabad illegal Schools: गाजियाबाद में अवैध स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर सरकार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को 15 अगस्त तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
Ghaziabad illegal Schools: गाजियाबाद में अवैध स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने ऐसे स्कूलों की जांच रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। इस कड़ी में माध्यमिक शिक्षा विभाग को 15 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। इस मामले में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच और निरीक्षण करके 8 दिन के भीतर लिस्ट तैयार करके देनी होगी।
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने पहले ऐसे स्कूलों को 22 जुलाई तक रिपोर्ट देने के लिए कहा था। लेकिन अब तक भी जिला माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट नहीं दी है। शहर में अवैध रुप से संचालित यह स्कूल नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं।
