illegal Schools: गाजियाबाद में अवैध स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई, सरकार ने 15 अगस्त तक मांगी लिस्ट

Ghaziabad Crime News
X

गाजियाबाद में अवैध स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad illegal Schools: गाजियाबाद में अवैध स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर सरकार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को 15 अगस्त तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

Ghaziabad illegal Schools: गाजियाबाद में अवैध स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने ऐसे स्कूलों की जांच रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। इस कड़ी में माध्यमिक शिक्षा विभाग को 15 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। इस मामले में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच और निरीक्षण करके 8 दिन के भीतर लिस्ट तैयार करके देनी होगी।

बताया जा रहा है कि प्रशासन ने पहले ऐसे स्कूलों को 22 जुलाई तक रिपोर्ट देने के लिए कहा था। लेकिन अब तक भी जिला माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट नहीं दी है। शहर में अवैध रुप से संचालित यह स्कूल नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं।

15 जून को दिए थे आदेश
शिक्षा विभाग ने कड़ा एक्शन लेते हुए अधिकारियों को कहा है कि सभी स्कूलों की जांच कर, सभी डॉक्यूमेंट्स की जांच पड़ताल करके 15 अगस्त तक स्कूलों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा है। इसके अलावा डमी स्कूलों के खिलाफ भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। ऐसे सभी शिक्षण संस्थानों को बंद किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि शहर में बिना मान्यता के स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। सप्रशासन ने 15 जून को जांच के आदेश दिए थे, जिसके तहत अधिकारियों ने तैयारी शुरु कर दी थी।

2 महीने पहले बनाई जांच समिति
मामले की जांच करने के लिए 2 महीने पहले जांच समिति बनाई गई थी। इस समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सभी खंड शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। 13 जून को जिला विद्यालय निरीक्षक ने बिना मान्यता और नियमों का पालन किए बिना संचालित स्कूलों को चेतावनी देते हुए कहा था कि इस तरह के स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा।
इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारियों को भी अपने अपने ब्लॉक में इस तरह के संस्थानों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। जांच समिति बन जाने के बाद 2 महीने बीत गए, लिस्ट तैयार नहीं हुई और ना ही किसी संस्थान का निरीक्षण किया गया।

स्कूल निरीक्षक ने क्या कहा ?
अधिकारियों का कहना है कि संस्थान के खिलाफ शिकायत मिलने पर इसकी जांच करवाई जाएगी। शिकायत के सही मिलने पर इन संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिला स्कूल निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा के मुताबिक अभी किसी संस्थान को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। इस मामले में हर ब्लॉक निरीक्षण करके अवैध स्कूलों की लिस्ट तैयार करके कार्रवाई होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story