Hindon Barrage: गाजियाबाद में हिंडन पर बनेगा 4 लेन का नया पुल, इन इलाकों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

A new bridge will be built over the Hindon river in Ghaziabad
X

गाजियाबाद में हिंडन पर बनेगा नया पुल

गाजियाबाद में 51 करोड़ की लागत से एक 4 लेन का पुल बनाया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास बोर्ड की तरफ से सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिल गई है।

Hindon Barrage: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार और आसपास के इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों के लिए खुशखबरी है। हिंडन बैराज के पास एक नए चार-लेन पुल के निर्माण को उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास बोर्ड की हालिया बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इस पुल की अनुमानित लागत 51 करोड़ रुपये है। अब यह प्रस्ताव बोर्ड की अगली बैठक में अंतिम मंजूरी के लिए रखा जाएगा। मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इससे इलाके में सालों से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है।

सिद्धार्थ विहार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे बसा एक प्रमुख आवासीय क्षेत्र है। यहां से दिल्ली, नोएडा, मेरठ और हापुड़ तक पहुंच आसान है। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और पुराने शहर जाना भी सुविधाजनक है। लेकिन इंदिरापुरम, वसुंधरा, मोहन नगर और हिंडन एयरपोर्ट की ओर जाने में लोगों को भारी परेशानी होती है। इसका सबसे बड़ा कारण हिंडन बैराज पर मौजूद पुराना संकरा सिंगल-लेन पुल है। यह पुल इतना छोटा है कि एक समय में सिर्फ एक ही गाड़ी गुजर पाती है। नतीजा यह होता है कि सुबह और शाम के समय इस पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं और जाम की स्थिति बन जाती है।

हाउसिंग डेवलपमेंट बोर्ड की सिद्धार्थ विहार योजना में हजारों परिवार रहते हैं। आबादी बढ़ने के साथ ट्रैफिक का बोझ भी लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग कई वर्षों से बैराज पर चौड़े पुल की मांग कर रहे थे। पिछले साल आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने खुद साइट का निरीक्षण किया और सर्वे कराने का निर्देश दिया। सर्वे पूरा होने के बाद पुल निर्माण का जिम्मा सेतु निगम (उत्तर प्रदेश ब्रिज कॉर्पोरेशन) को सौंपा गया। सेतु निगम ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की, जिसे बोर्ड को सौंप दिया गया। अब यह प्रस्ताव अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा जा चुका है।

नया चार-लेन पुल बनने से सिद्धार्थ विहार, प्रताप विहार और विजय नगर के निवासियों को इंदिरापुरम और वसुंधरा से सीधी व तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। अभी इन लोगों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे या जीटी रोड से लंबा चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है। नया पुल बनने से यात्रा की दूरी कम होगी, ट्रैफिक जाम खत्म होगा और रोजमर्रा की परेशानी दूर होगी। इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को लाभ होगा, बल्कि पूरे ट्रांस-हिंडन इलाके का ट्रांसपोर्ट नेटवर्क भी मजबूत बनेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story