Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ-प्रयागराज के लिए मिलेगी फ्लाइट! क्या है प्लान?

Hindon Airport
X

हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ-प्रयागराज के लिए शुरू हो सकती है फ्लाइट।

Hindon Airport: दिवाली के बाद हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या, लखनऊ और प्रयागराज के लिए उड़ानें शुरू हो सकती हैं। इसकी जानकारी खुद गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने दी है। जानिए पूरा प्लान...

Hindon Airport: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ और प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू करने की तैयारी की जा रही है। बुधवार को नई दिल्ली स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ऑफिस में भारतीय एयरफोर्स और देश की सभी प्रमुख निजी एयरलाइंस कंपनियों की बैठक हुई। इस बैठक में हिंडन एयरपोर्ट के विकास को लेकर चर्चा हुई। सांसद अतुल गर्ग ने मांग रखी कि हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ और गाजियाबाद के लिए उड़ानें शुरू की जाएं।

बैठक के दौरान ही एआई के ऑपरेशन हेड शरद कुमार ने सभी निजी एयरलाइन कंपनियों से दोनों शहरों के लिए उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव भी मांगा। इसके अलावा शरद कुमार ने हिंडन एयरपोर्ट पर हाल में किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार और यात्री सुविधा को लेकर जानकारी दी।

रूट सर्वे के बाद होगा फैसला

हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ और प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए निजी कंपनियों से दिवाली तक प्रस्ताव मांगे गए हैं। इस पर इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि वे दिवाली के बाद रूटों का सर्वे कराएंगे फिर फ्लाइट शुरू करने का फैसला लेंगे।

हिंडन एयरपोर्ट पर बढ़ी यात्रियों की संख्या

सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट पूरे एनसीआर के यात्रियों के लिए पसंदीदा बन चुका है। उन्होंने बताया कि पिछले 6 महीने में छह लाख से ज्यादा अधिक यात्रियों ने हिंडन एयरपोर्ट से यात्रा की है। सांसद ने बताया कि हिंडन एयरपोर्ट से संचालित उड़ानों में यात्रियों की संख्या 92 प्रतिशत तक रही है। ऐसे में उन्होंने दूसरे शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू करने की मांग की।

9 एकड़ जमीन पर विवाद

हिंडन एयरपोर्ट के एक्सटेंशन को लेकर विवाद चल रहा है। बैठक के दौरान सांसद अतुल गर्ग ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ से बात की और एयरपोर्ट एक्सटेंशन के लिए 9 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि यह 9 एकड़ जमीन राज्य सरकार के सिंचाई विभाग के पास है। साल 1967 में ही सिंचाई विभाग ने इस जमीन का अधिग्रहण कर लिया था, लेकिन पर किसानों का कब्जा है। सरकार और किसानों के बीच मुआवजे को लेकर विवाद चल रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story