Ghaziabad News: गाजियाबाद में इस जगह तैयार किया जाएगा जंगल, टूरिस्ट प्लेस बनाने के लिए होंगे ये काम

गाजियाबाद में GDA विकसित करेगा टूरिस्ट प्लेस
Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 2,700 स्क्वायर मीटर एरिया में जंगल विकसित करने की योजना बनाई गई है। गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) की द्वारा मधुबन बापूधाम के एसटीपी (Sewage Treatment Plant) परिसर में मियावाकी तकनीक से जंगल उगाने के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। इनमें घने, छायादार और फल देने वाले पौधे शामिल होंगे। ये जमीन कूड़ा हटाने के बाद खाली हुआ है। शहर में बढ़ प्रदूषण को देखते हुए GDA ने यह फैसला लिया है।
शनिवार से इस जमीन को समतल करने का काम भी शुरू हो गया है। इस जगह को जंगल के रूप में विकसित करने से यहां के लोगों को शुद्ध वातावरण मिलेगा। बता दें कि हाल ही में GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने निर्माणाधीन योजनाओं में टूरिस्ट प्लेस और ग्रीन बेल्ट बनाने के निर्देश दिए थे।
टूरिस्ट प्लेस के रूप में होगा विकास
GDA के अधिकारियों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के तहत मियावाकी तकनीक से पेड़-पौधे उगाए जाएंगे, जो आगे चलकर काफी लाभ देंगे। अभी इस जमीन को समतल करने का काम शुरू हो गया है, जिसके बाद बारिश के मौसम में यहां पर पेड़ लगाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट पर कुल 27 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि यहां पर घूमने की व्यवस्था की जाएगी। इस जगह को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए चारों ओर फुटपाथ भी तैयार किए जाएंगे, जिससे लोग वहां घूम सकें। इसके अलावा बैठने के लिए बेंच भी बनाई जाएगी।
ये पौधे लगाए जाएंगे
इस घने जंगल को विकसित करने के लिए छायादार और फलदार पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। इनमें नीम, पीपल, सहजन, आम, लाल कनेर, अमरूद, कटहल, जामुन, आंवला, खजूर, केला, आम, बेल, अमरूद, अनार, शहतूत, नींबू, बेर, केला, कदम, अंजीर, फालसा, अमलतास, कचनार, चॉदनी, गुड़हल और टिकोमा आदि शामिल हैं। बता दें कि मधुबन बापूधाम के एसटीपी परिसर में पहले कूड़े का पहाड़ था, जिसे अब हटा दिया गया है।
