Ghaziabad Traffic: गाजियाबाद में 6 सड़कों की होगी मरम्मत, लोगों को फ्री पार्किंग की मिलेगी सुविधा

Free parking will be available on these 6 roads in Ghaziabad
X

गाजियाबाद इन 6 सड़कों पर मिलेगी फ्री पार्किंग

गाजियाबाद जिले में मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के तहत इन 6 सड़कों की मरम्मत की जाएगी, 4 लाइन की बनने वाली इन सड़कों पर फ्री पार्किंग की सुविधा मिलेगी।

Ghaziabad Traffic: राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद की इन 6 सड़कों पर लोगों को फ्री पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है। यहां इंदिरापुरम, कौशांबी और वैशाली में सड़कों की मरम्मत होगी। जिसके बाद लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। सीएम ग्रिड योजना के दूसरे चरण के तहत 307 करोड़ की लागात से इन सड़कों को दोबारा से तैयार किया जाएगा और इन सड़कों को 15 महीने में तैयार करने का टारगेट रखा गया है।

सीएम ग्रिड योजना का शिलान्यास पिछले महीने ही हुआ था। इस योजना के तहत सड़को को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि जाम कि समस्या को खत्म किया जा सके साथ पार्किंग की वजह से होने वाली समस्या को भी समाप्त किया जा सके। इसके अलावा साइड फेसिंग के स्थान पर पार्किंग के लिए अलग से जगह बनाई जाएगी।

वहीं बताया की सड़क किनारे बनी पार्किंग को इस तरह से तैयार किया जाएगा, जिससे पैदल चलने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इन सड़कों के किनारों पर अभी भी वाहन खड़े होते हैं। लेकिन व्यवस्थित तरीके से खड़े न होने की वजह से लोगों को इन सड़कों पर चलने में परेशानी होती है। फिलहाल अभी इन पर अतिक्रमण की भी समस्या है। जो काम पूरा होने के बाद नहीं होगी और उसके बाद यदि कोई कब्जा करने की कोशिश करेगा तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

इन सभी सड़कों पर चार लाइन बनाई जाएंगी। इसके अलावा हरियाली और पथ प्रकाश को भी बेहतर किया जाएगा और सड़क के किनारों पर पार्किंग के साथ-साथ बैठने के लिए बेंच भी लगाई जाएंगी। इन सभी सड़कों की लंबाई 16 किलोमीटर से भी अधिक होगी। इन सड़कों के बनने के बाद एक ओर जहां जाम की समस्या कम होगी तो वहीं दूसरी ओर लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक पार्किंग मिलेगी।

इन सड़कों का होगा कायाकल्प-

  • इंदिरापुरम का मुख्य काला पत्थर रोड।
  • सुशीला नैय्यर रोड से कैप्टन मनोज पांडेय मार्ग तक जुड़ने वाला मार्ग।
  • कस्तूरबा गांधी मार्ग से कैप्टन मनोज पांडेय मार्ग तक का कनेक्टिंग रोड।
  • सुशीला नैय्यर मार्ग से शिप्रा मॉल और काला पत्थर मार्ग तक का हिस्सा।
  • वैशाली के सेक्टर 4 और 5 में धर्मा मार्ग तथा हर्षवर्धन मार्ग से जुड़ा रोड।
  • डाबर तिराहा से कौशांबी डिपो होते हुए चौधरी चरण सिंह मार्ग तक का मार्ग।

इन सड़कों को एक बार बनाने के बाद उन्हें बार बार खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इनके साइड में पहले ही अगल से सीवर, बिजली की लाइन और पेयजल को शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा इन सड़कों में अन्य डक्ट भी रखे जाएंगे, जिससे कि आने वाले समय में अगर किसी भी लाइन को बिछाया जाए तो इन सड़कों को तोड़ना या खोदना न पड़े।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story