गाजियाबाद में लोनी थाने के पास फायरिंग: बाइक-स्कूटी सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली, 2 शूटर पकड़े गए

Haryana News Hindi
X

 फरीदाबाद में गोली लगने से PSO की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad Firing: लोनी थाने के पास बुधवार देर रात को बाइक और स्कूटी सवार कुछ बदमाशों ने एक महिला के ऊपर फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गई। मौके पर मौजूद भीड़ ने 2 बदमाशों को दबोच लिया।

Ghaziabad Firing: गाजियाबाद में लोनी थाने के पास बुधवार देर रात को कुछ बदमाशों ने एक महिला के ऊपर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग महिला के कूल्हे पर गोली जाकर लगी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए दिल्ली के GTB अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, वारदात के समय मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावरों में से 2 शूटरों को दबोच लिया, जबकि अन्य बदमाश फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दो हथियार और कारतूस भी बरामद किए।

घायल महिला की पहचान दिल्ली दिल्ली के मीत नगर कॉलोनी में रहने वाली बॉबी उर्फ बबीता (43) के रूप में की गई है। कुछ समय पहले ही उनके पति की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात को बबीता अपने बेटे कुणाल और भांजे जितेंद्र के साथ विकास नगर, ईदगाह रोड पर ससुराल में आई थी। रात 9:30 बजे के करीब वह टहलने के लिए बाहर निकली थी। इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर दो बाइक और स्कूटी पर सवार होकर आए 5 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

भीड़ ने 2 बदमाशों को दबोचा
अचानक बदमाशों की ओर से फायरिंग होने पर गोली की आवाज सुनकर सभी लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच एक बदमाश ने बबीता पर गोली चला दी, जो उसके कूल्हे पर जाकर लगी, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए स्कूटी सवार बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया। भीड़ ने स्कूटी सवार 2 बदमाशों को दबोच लिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। हालांकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए।

महिला का चल रहा इलाज
वारदात की सूचना मिलने गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना और लोनी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मौके से पुलिस दो हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

इसके अलावा अन्य बदमाशों को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है, जो मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, महिला का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक हमले की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story