Ghaziabad Fire: गाजियाबाद में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से लगी आग, दम घुटने से मासूम की मौत

Ghaziabad fire broke out after a refrigerator compressor exploded
X

गाजियाबाद में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से फ्लैट में लगी आग

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद में एक फ्लैट में फ्रिज के कंप्रेसर फटने से लगी आग से दम घुटकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले वो इस फ्लैट में शिफ्ट हुए थे।

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र के तुलसी निकेतन चौकी के पीछे बने फ्लैट में 24 अक्टूबर की रात को करीब 2:25 मिनट पर आग लग गई। फ्लैट में आग लगने से घर में सो रही रही 30 साल की परवीन और 6 साल की उनकी बेटी साइना परवीन दम घुटने की वजह से बेहोश हो गए। इसके बाद खबर मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। दोनों को आनन-फानन में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

मुख्य अग्नीशमक अधिकारी राहुल पाल के अनुसार, फ्लैट से निकलते धुएं और आग की लपटों को देखकर लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसमें दो दिन पहले ही एक जाकिर नाम का ऑटो रिक्शा चालक अपने बच्चों के साथ रहने आया था। बताया जा रहा है कि रिक्शा चालक यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है। उसके साथ उसकी पत्नी परवीन उर्फ पिंकी और उसकी बेटी साइना परवीन इस फ्लैट में रहने आईं थी।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने जब दरवाजा तोड़ा तो देखा कि फ्रिज पूरी तरह से आग की लपटों से घिरा हुआ है। परवीन और उसकी बेटी साइना फर्श पर बेहोश पड़ी हैं। टीम के लोगों ने खिड़की और दरवाजों को खोला जिससे अंदर का धुआं कुछ कम हुआ। इसके बाद तुरंत दोनों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शालीमार गार्डन एसीपी अतुल कुमार के अनुसार, इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई है। इसके अलावा सीएफओ ने बताया कि फ्लैट में आग फ्रिज का कंप्रेसर फटने की वजह से लगी थी। साथ ही फ्लैट में बेहोश पड़ी मां-बेटी को पहले बाहर निकाला गया जिसके बाद आग को बुझा कर कूलिंग करने का काम किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story