Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में किसान की हत्या का खुलासा... मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad Murder Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में सुल्तानपुर गांव के एक किसान वकील उर्फ लीलू की हत्या का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। यह हत्याकांड एक महिला मित्र से फोन पर बातचीत को लेकर लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी का नतीजा था। आरोपी गुलहसन को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने खुद कबूल किया कि वह शक करता था कि मृतक किसान उसकी महिला मित्र को परेशान कर रहा है। इसी बात पर छह महीने पहले भी दोनों के बीच झगड़ा और मारपीट हो चुकी थी।
मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी
एसीपी मसूरी अमित सक्सेना के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि फरार आरोपी गुलहसन भोवापुर इलाके में दिखाई दिया है। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन गुलहसन ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक मोटरबाइक बरामद हुई। यह मुठभेड़ पुलिस की सतर्कता का उदाहरण है।
खेत में मिला शव
घटना की शुरुआत रविवार को हुई जब दोनों खेत में आमने-सामने आए। फिर से उसी महिला को लेकर गाली-गलौज शुरू हो गई। गुस्से में आकर गुलहसन ने हथौड़े से वकील के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सोमवार दोपहर को भदौली के खेतों में किसान का शव मिला था। वह उस दिन से लापता था और परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे। सिर पर हथौड़े के गहरे घाव देखकर हत्या का शक हुआ। मृतक के बेटे समीर ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और मामले का जल्द पता लगा लिया।
