Vertical System: गाजियाबाद में बिजली विभाग शुरू करेगा वर्टिकल सिस्टम, जानें क्या होगा फायदा?

Delhi News Hindi
X

गाजियाबाद में बिजली विभाग शुरू करेगा वर्टिकल सिस्टम।

Ghaziabad Vertical System: गाजियाबाद में बिजली विभाग अगले महीने यानी नवंबर से वर्टिकल सिस्टम लागू करेगा। सिस्टम के तहत अलग-अलग अधिकारियों को हर काम के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी।

Ghaziabad Vertical System: गाजियाबाद में बिजली विभाग की तरफ से 1 नवंबर से करीब 11 लाख लोगों को नई व्यवस्था (वर्टिकल सिस्टम) के तहत कई सुविधाएं दी जाएंगी। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सिस्टम के तहत हर काम के लिए अलग अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। नई व्यवस्था में उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन, मीटर लगवाने, बिल की कमियों को ठीक करने और शिकायतों को निपटाने के लिए अलग-अलग अधिकारियों से संपर्क करना पड़ेगा।

बिना रुकावट बिजली सप्लाई के लिए 33 और 11 केवी लाइन की देखरेख दूसरे अधिकारी करेंगे। विद्युत निगम जोन-1 के मुख्य अभियंता पवन कुमार गोयल ने बीते दिन यानी शुक्रवार को वर्टिकल सिस्टम लागू करने से पहले तैयारियों का निरीक्षण किया उन्होंने जोन-1 के सभी 40 बिजलीघर की जानकारी इकट्ठा की है। बेहतर बिजली सप्लाई के लिए जनपद को तीन जोन में बांटा गया है। तीनों जोन के अलग-अलग मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, एक्सईएन, SDO और अवर अभियंता हैं।

उपभोक्ताओं की समस्या होगी दूर

मौजूदा समय में एक जोन में एक्सईएन और एसडीओ को सभी काम करने पड़ते हैं। ऐसे में बिजली सप्लाई से नए कनेक्शन, मीटर लगवाने, बिलों की कमियां ठीक करने और प्रशासनिक काम एक्सईएन और एसडीओ करते हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है। आवेदन के बाद भी काम समय पर नहीं होता है। इसे देखते हुए वर्टिकल सिस्टम लागू करने का फैसला लिया गया।

नई सिस्टम के तहत क्या जिम्मेदारी मिलेगी ?

1 नवंबर से नई सिस्टम के तहत अधिकारी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी। 33 केवी लाइन से सप्लाई बनाए रखने की जिम्मेदारी एक एक्सईएन और SDO के पास होगी। इसके अलावा इन अधिकारियों को दूसरा काम नहीं दिया जाएगा। इसी तरह 11 केवी लाइन की सप्लाई का काम 2 एक्सईएन करेंगे। इन्हें भी दूसरा काम नहीं दिया जाएगा।

मौजूदा समय में नया कनेक्शन, मीटर लगवाने जैसे सभी काम डिविजन के हिसाब से एक ही अधिकारी के पास हैं। बिजली चोरी क रोकने के लिए छापा मारने और प्रशासनिक जिम्मेदारी अब एक ही एक्सईएन और एसडीओ के पास रहेगी। विद्युत निगम ने दावा करते हुए कहा है कि बिजली की प्रक्रिया में सुधार होगा और कार्यप्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी। इसके अलावा विद्युत निगम बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाएगा।

कहां बनेगी हेल्प डेस्क ?
जोन-1 गाजियाबाद में नेहरूनगर, कमला नेहरूनगर, प्रताप विहार और लाल कुआं विद्युत उपकेंद्र पर सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनेगी। जोन-2 देहात के मोदीनगर, लोनी और मुरादनगर में हेल्प डेस्क बनेंगी। इसके अलावा जोन-3 ट्रांस हिंडन क्षेत्र में अर्थला, मोहननगर, शालीमार गार्डन, वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम और कौशांबी विद्युत उपकेंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाई जाएंगी।

जोन-1 के मुख्य अभियंता पवन कुमार गोयल ने कहा कि,'एक नवंबर से जनपद में वर्टिकल सिस्टम लागू होने जा रहा है। नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। विद्युत आपूर्ति में सुधार के साथ लोगों के कार्य समय से होंगे।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story