Ghaziabad DM: गाजियाबाद DM ने 115 BLO पर केस दर्ज करने के दिए सख्त निर्देश, जानें क्यों होगी कार्रवाई?

Action taken against 115 BLOs in Ghaziabad
X

गाजियाबाद में 115 BLO पर हुआ एक्शन 

Ghaziabad DM: गाजियाबाद के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के 115 BLO के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई SIR में लापरवाही करने के की वजह से होगी।

Ghaziabad DM: गाजियाबाद के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने जिले के 115 बीएलओ के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई के पीछे बीएलओ की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण में सतर्कता नहीं दिखाई। इसके अलावा जिले के निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने भी उनके खिलाफ कर्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

रविंद्र मांदड़ ने आगे बताया कि इस समय जिले में एसआईआर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को 4 नवंबर से शुरू किया गया है और यह 4 दिसंबर 2025 को समाप्त होगा। उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान के अंतर्गत हर घर जाकर बीएलओ को मतदाताओ के लिए गणना प्रपत्र बांटने को कहा गया था। इसके लिए इन लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन कई सारे बीएलओ ऐसे हैं, जो तहसील परिसर से गणना प्रपत्र उठाने नहीं गए। इसी के चलते इन अधिकारियों पर मुकदमा दायर कराया जाएगा। बता दें कि गाजियाबाद जिले में तैनात 2062 अध्यापकों में से करीब 1200 अध्यापकों की बीएलओ ड्यूटी लगी है।

कहां-कहां होगा SIR?

चुनाव आयोग द्वारा बिहार में एसआईआर के सफलतापूर्वक समापन के बाद 27 अक्टूबर को दूसरी घोषणा की गई। इसके तहत देश के 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर कराने का आदेश दिया गया। इन राज्यों में राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, गोवा, केरल और तमिलनाडु हैं। वहीं केंद्र शासित प्रदेशों में लक्ष्यद्वीप, अंडमान-निकोबार तथा पुडुचेरी हैं। इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 4 नवंबर से SIR प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 4 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी।

SIR क्या है?

SIR भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चलाया गया एक अभियान है। इसके तहत वोटर्स का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची का सत्यापन करना है। इसके तहत लोगों से उनके घर-घर जाकर जानकारी ली जाएगी। साथ ही उनसे कुछ दस्तावेज भी लिए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story