Cyber Police: गाजियाबाद में 31 संदिग्ध खाताधारकों के खिलाफ केस दर्ज, 2 गिरफ्तार

Ghaziabad cyber police
X

गाजियाबाद में 31 संदिग्ध बैंक खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ दो गिरफ्तार। 

गाजियाबाद में पुलिस ने 31 संदिग्ध बैंक खाता धारकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Ghaziabad cyber police: साइबर अपराध के रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। जिस कारण लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद की साइबर अपराध टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 31 खाताधारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी के साथ साइबर पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को बैंक अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की द्वारा हुई फर्जीवाडे़ को जांचने का निर्देश दिया है।

एडीसीपी क्राइम पीयूष ने बताया कि एनसीआरपी पोर्टल की जांच में सामने आया है कि कोटक महेंद्र बैंक के 347 बैंक खातों का इस्तेमाल अलग-अलग साइबर फ्रोड के लिए किया गया है। साइब पुलिस ने इसकी गहराई से जांच की। जांच में करीब 31 बैंक खाते संदिग्ध पाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि इन बैंक खातों का इस्तेमाल यूपीआई और निवेश के नाम पर साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए किया गया है।

31 बैंक खाता धारकों के खिलाफ केस दर्ज

एडीसीपी ने बताया कि साइबर टीम की कार्रवाई के बाद 31 बैंक खाता धारकों के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज किया गया। जांच के इसी क्रम में शुक्रवार को इस मामले में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपियों की पहचान हापुड़ निवासी 26 वर्षीय प्रिंस शर्मा और 22 वर्षीय आशीष शर्मा के रूप में हुई है।

ACP करेंगे मामले की जांच

पुलिस ने इन दोनों से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि ये दोनों 14 अवैध खातों का संचालन कर रहे थे। इस तरह के मामलों के खिलाफ दूसरे राज्यों में भी केस दर्ज हैं। ADCP ने बताया कि इस फर्जीवाड़े की जांच अब ACP को दे दी गई है। ACP ने बताया कि इस मामले मेंं बैंक खातों की गहनता से जांच की जाएगी। इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story