Cyber Fraud: गाजियाबाद में टेलीग्राम के जरिए निवेश और मुनाफे दिया झांसा, ठगे 14 लाख रुपए

Ghaziabad Cyber Crime
X

गाजियाबाद में टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर 14 लाख ठगी की।

गाजियाबाद में साइबर ठगों ने पीड़ित को टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर 14 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Ghaziabad Cyber Crime: गाजियाबाद में साइबर ठगों से पीड़ित को उंचे मुनाफे का झांसा देकर टेलीग्राम ग्रुप के जरिए 14 लाख रुपए की ठगी की है। शुरुआत में ठगों ने 150 और 100 रुपये का बोनस देकर पीड़ित को फंसा लिया। साइबर ठगों ने मुनाफे का लालच देकर अलग-अलग खातों में रकम जमा करा ली। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित ने ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित का नाम ध्रुव वालिया है। ध्रुव गाजियाबाद के वसुंधरा का रहने वाला है। पीड़ित ने गाजियाबाद के साइबर पुलिस थाने में ठगों के खिलाफ शिकायत दी। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 13 सितंबर को उनके पास एक HR-120 वैल्यू इन्वेस्टमेंट क्लब नाम के एक टेलीग्राम चैनल से जोड़ा गया था। इस टेलीग्राम चैनल की एडमिन मुस्कान अग्रवाल, अकाउंटेंट तनिष्का अग्रवाल थी। वहीं, शिक्षक गौरव पंडित ने खुद को अमेजन जॉब रिक्रूटर्स बताया। इसके बाद ठगों ने उन्हें एक टास्क दिया था।

पीड़ित ने बताया कि ये टास्क बिल्कुल नकली था, और इसी टास्क से उन्हें फंसाया गया था। टास्क के जरिए शुरुआत में बोनस के तौर पर 150 और 100 रुपये दिए गए। इस टास्क के बाद वो पूरी तरह से ठगों के झांसे में आ गए। बाद में पीड़ित को ऊंचा मुनाफा कमाने का लालच देकर बेनिफिट्स नाम के दूसरे टेलीग्राम चैनल से जोड़ा गया। इसमें ठगों ने उनसे 14 लाख रुपए का निवेश करने को कहा। 14 लाख रुपये निवेश के बाद जालसाजों ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया। पीड़ित ध्रुव ने आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

ठगी का एहसास होने के बाग पीड़ित ने साइबर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच शुरु कर दी है। जालसाजों को पकड़ने के लिये निवेश से जुड़े बैंक खातों की जांच की जा रही है, जिससे ठगों का कोई सुराग मिल सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story