Cyber Crime: ज्यादा मुनाफे का लालच...गाजियाबाद में व्यापारी से 12000000 रुपये की ठगी

Two cyber fraud cases in Ghaziabad in a week
X

गाजियाबाद में एक सप्ताह में दो साइबर ठगी के केस

Cyber Crime: यूपी के गाजियाबाद से एक सप्ताह के अंदर दो ठगी के मामले सामने आए है। पहले मामले में बुजुर्ग को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई, तो दूसरे में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठगी की गई।

Cyber Crime: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वेव सिटी सेंटर से एक ठगी का मामला सामने आया है। यहां साइबर अपराधियों ने एक व्यापारी को शेयर बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर चूना लगा दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने व्यापारी से लगभग 1.20 करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपियों ने पीड़ित व्यापारी से लगभग 25 खातों में पैसे ट्रांसफर कराए।

पीड़ित व्यापारी हरिओम वीर सिंह के अनुसार, लगभग एक महीने पहले ग्रुप सी-93 पथ से समृद्धि में जोड़ा गया। इस ग्रुप में विनय पटेल नाम का एक व्यक्ति अपने आप को निवेश विशेषज्ञ बताता था। उसका दावा था कि उसके पास विदेशी कंपनियों में निवेश करने का लगभग 20 साल का अनुभव है।

कैसे हुई ठगी?

पीड़ित ने बताया कि जिस ग्रुप में वह जुड़ा था, उसमें हर रोज अधिक लाभ और सफल निवेशकों वाले मैसेज भेजे जाते थे। इससे वह प्रभावित हो गया। इसके बाद उसे एक अन्य ऑनलाइन मंच से जोड़ा गया। उसे बताया गया कि इस मंच को उच्च स्तर की मान्यता प्राप्त है। इसके कुछ समय बाद ही व्यापारी को एक विशेष निवेशक समूह में शामिल किया गया। साथ ही यह शर्त रखी गई की इस ग्रुप में वही लोग रह सकते हैं, जो लोग 50 लाख से अधिक का निवेश कर चुके हों।

आरोपियों ने अन्य निवेशकों का उदाहरण देकर हरिओम को निवेश के लिए प्रेरित किया गया। इस तरह आरोपियों ने निवेश के नाम पर पीड़ित व्यापारी से कई बार पैसे ठगे। जब पीड़ित हरिओम ने पैसे निकालने चाहे, तो उससे फिर जमा राशि का 10 फीसदी मांगा गया। पीड़ित ने इससे परेशान होकर साइबर थाने में इसकी शिकायत दी।

75 साल के बुजुर्ग से ठगे 52 लाख

इसके अलावा साइबर ठगों ने एक सप्ताह पहले गाजियाबाद में ही एक 75 साल के बुजुर्ग से 52 लाख रुपये ठग लिए थे। पीड़ित ने एफआईआर में बताया कि जालसाजों ने झूठी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद उसके डर का फायदा उठाकर बचाने के नाम पर रिश्वत के तौर पर 52.78 लाख रुपये का चूना लगा दिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story